Trending Photos
Chhaava Slogans: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' जो इस वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई, देखने के बाद दर्शक बेहद भावुक हो गए हैं. कई लोग सिनेमाघरों से आंसू पोंछते हुए निकले तो कुछ ने फिल्म से जुड़ाव महसूस करते हुए थिएटर के अंदर "हर हर महादेव", "जय भवानी" और "जय शिवाजी" के नारे लगाए. लेकिन एक फैन ने अपना उत्साह एक अलग ही स्तर पर ले जाकर दिखाया. वह घोड़े पर सवार होकर थिएटर के अंदर पहुंचा. यह फिल्म मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के "स्वराज" के प्रति प्रेम को दर्शाती है. वे छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रमी पुत्र हैं.
छत्रपति संभाजी महाराज के वेश में एंट्री
और भी दिलचस्प बात यह थी कि वह छत्रपति संभाजी महाराज के वेश में ही आया था. थिएटर में उसकी शानदार एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में फैन ढोल की थाप पर घोड़े की सवारी करते हुए थिएटर के अंदर जाता दिख रहा है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह घोड़े से उतर जाता है जबकि अन्य मूवी देखने वाले उसे अपने फोन में रिकॉर्ड करते हैं.
Chhaava Movie: 'छावा' पाहायला घोड्यावरून संभाजीराजांची वेषभूषा धारण करत आला तरुण...थेट चित्रपट गृहात एन्ट्री, व्हिडिओ पाहा #Chhaava #ChhaavaInCinemas #ChhaavaReview pic.twitter.com/Lihl3RBLXo
— sandip kapde (@SandipKapde) February 14, 2025
क्रेडिट रोल के दौरान भी घोड़े पर सवार
एक अन्य वीडियो में, वह फिल्म के क्रेडिट रोल के दौरान घोड़े पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. एक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "क्या कोई विशेष 'शाही प्रवेश' टिकट था? या वह बस 'छत्रपति' पास लेकर अंदर आ गया, बाकी हम सब पैदल ही रह गए?" एक अन्य ने पूछा, "तो वे घोड़े को अंदर लाने की अनुमति देते हैं लेकिन खाने की चीजों के लिए मना करते हैं?" एक तीसरे ने कहा, "जाहिर है कि थिएटर ने अधिक ध्यान आकर्षित करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया."