20-25 साल की टिकटॉकर के लिए 65 के अधेड़ ने बीवी को दे दिया तलाक, माथा पीट रहे घरवाले
Advertisement
trendingNow12649418

20-25 साल की टिकटॉकर के लिए 65 के अधेड़ ने बीवी को दे दिया तलाक, माथा पीट रहे घरवाले

Bizarre News: 65 साल के एक बुजुर्ग को इंटरनेट के जरिए एक 20-25 साल की युवती से प्यार हो गया. वह उसे पैसे भी भेजता रहा है. ऐसे में शख्स के परिवार को चिंता है कि कहीं उसके साथ कोी धोखाधड़ी न हो जाए. 

 

 20-25 साल की टिकटॉकर के लिए 65 के अधेड़ ने बीवी को दे दिया तलाक, माथा पीट रहे घरवाले

Bizarre News: सोशल मीडिया पर इन दिनों 65 साल के एक बुजुर्ग के तलाक को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल इस बुजुर्ग ने 20-25 साल की एक टिकटॉकर के प्यार में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. वह उस लड़की से शादी भी करना चाहता है. बुजुर्ग की इस हरकत को लेकर उसका पूरा परिवार चिंता में डूबा हुआ है. परिवार का कहना है कि वह नाइजीरिया जाकर उस लड़की से शादी करना चाहता है. इतना ही नहीं वह उसे पैसे भी भेजते रहता है. वह उस युवती के साथ लगभग एक साल से संपर्क में है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली के CM में दिखेगा 'स्पेशल कनेक्शन', पूर्वांचली को मिल सकती है कमान, डिप्टी सीएम की रेस में दो सिख

प्यार में पड़ा बुजुर्ग 
मामले को एक रेडिट यूजर ने इंटरनेट पर शेयर किया है. यूजर ने खुद को उस शख्स का भतीजा बताया है. उसने अपने एक पोस्ट में लिखा,' मेरे अंकल 65 साल के एक विवाहित व्यक्ति हैं. एक साल पहले वह करीब 20-25 साल की एक युवती से मिले. उन्होंने युवती के साथ चैट करना शुरु किया और प्यार में पड़ गए. वह कई बार उसे पैसे भी भेज चुके हैं, जिसके लिए हमेशा अलग-अलग कारण बताते हैं.' 

धोखाधड़ी का सताया डर 
यूजर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा,' हमारा परिवार कई बार चाचा को रोकने की कोशिश कर चुका है, लेकिन वह अपने फैसले पर ही टिके हुए हैं. हमें चिंता है कि कहीं उनके साथ कोई बड़ी धोखाधड़ी हो सकती है.' यूजर ने लिखा,'  अंकल हमारी बात सुनने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. वह घोटाले को लेकर हमारी बात को खारिज करते हैं. उन्हें लगता है कि उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हो रहा है. अंकल को विश्वास नहीं होता कि उनके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. मेरी फैमिली को डर है कि कहीं उन्हें प्रताड़ित तो नहीं किया जाएगा या फिर उनकी हत्या कर दी जाएगी.' 

ये भी पढ़ें-  नहीं छिप पाएगी धरती की कोई हलचल, बाज की तरह नजर रखेगा भारत-अमेरिका का 'NISAR', जानें खासियतें

लोगों की राय 
रेडिट पोस्ट को लेकर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. लोग इस पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. मामले को लेकर एक यूजर ने लिखा,' ऐसा हो सकता है कि अंकल के साथ एयरपोर्ट पर ही कोई बड़ी घटना हो जाए. सामने वाला व्यक्ति उनसे न मिलने का बहाना करके वापस भी लौट सकता है. वह उनसे और पैसा निकलवाता रहेगा. ये सिलसिला आगे जारी रह सकता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा,' अंकल को समझाने की जरूरत है.' 

Trending news