राजस्थान की राजनीति का बहुत अहम और महत्वपूर्ण चरण शुरू होने जा रहा है. 14 अगस्त से राज्य की विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले कांग्रेस अपने विधायकों को मनाने में जुटी है.
Trending Photos
जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस अपने अंदरूनी घमासान से जूझ रही है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे राजनीतिक गतिरोध में अशोक गहलोत को डर है कि कहीं उनके विधायक सचिन पायलट की ओर न झुक जाएं. अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस विधायकों के नाम एक भावुक करने वाला पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री गहलोत की कोशिश है कि सभी विधायकों को इमोशनली ब्लैकमेल करके अपने साथ जोड़े रखा जाए.
सरकार बचाने में जुटे अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं उन्हें सबसे अधिक चुनौती का सामना सचिन पायलट से मिल रही है. सत्र में सबसे पहली प्राथमिकता गहलोत सरकार की ओर से फ्लोर टेस्ट करवाने की मानी जा रही है. लिहाजा इससे पहले सरकार अपनी स्थिति को इन दिनों मजबूत करने में जुटी है.
क्लिक करें- पाकिस्तान से आये शरणार्थियों के 11 शव जोधपुर में बरामद, हत्या की आशंका
गहलोत ने विधायकों को लिखा पत्र
प्राप्त समाचार के अनुसार सीएम अशोक गहलोत ने सत्र से पहले सभी विधायकों के नाम एक पत्र लिखा है , जिसमें उन्होंने सच्चाई का साथ देने की अपील की है. सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है और जनता का फैसला को सभी को मानना चाहिए. गहलोत ने लिखा है कि राजस्थान में यंही हमारी परम्परा रही है.
अपनी सरकार के कामों का किया बखान
सीएम अशोक गहलोत ने अपने पत्र में सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले डेढ़ साल में सरकार ने प्रदेश में विकास और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का हर संभव प्रयास किया है. राज्य सरकार के फैसलों की हर तरफ तारीफ हुई है. जो लोग आपको तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं वे आपको कभी सम्मान नहीं देंगे.