प्रधानमंत्री जहां पहुंचे हुए हैं वह नीमू पोस्ट है, और समुद्र तल से तकरीबन 11 हजार फीट की ऊंचाई पर पीएम मोदी का पहुंचना आगामी किसी बड़े कदम की ओर संकेत कर रहा है.
Trending Photos
लेहः सीमा पर चीन से तनाव जारी है, इस बीच शुक्रवार सुबह बड़ी खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंच गए हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने जवानों से मुलाकात की और सेना और वायुसेना के अफसरों से सीधा संवाद भी किया. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी उनके साथ हैं. बताया जा रहा है कि पहले केवल बिपिन रावत को ही पहुंचना था.
Prime Minister Narendra Modi makes a surprise visit to Ladakh, being briefed by senior officials at a forward position in Nimu. pic.twitter.com/8I6YiG63lF
— ANI (@ANI) July 3, 2020
प्रधानमंत्री जहां पहुंचे हुए हैं वह नीमू पोस्ट है, और समुद्र तल से तकरीबन 11 हजार फीट की ऊंचाई पर पीएम मोदी का पहुंचना आगामी किसी बड़े कदम की ओर संकेत कर रहा है.
नीमू पोस्ट दुनिया की सबसे खतरनाक पोस्ट में से एक है.
पहले रक्षामंत्री राजनाथ करने वाले थे दौरा
पहले खबर आई थी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह का दौरा करने वाले हैं, लेकिन किसी कारण से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. मई से ही चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव जारी है और बॉर्डर पर लगातार गंभीर स्थिति बनी हुई है.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां पर पहुंचना यह संकेत है कि चीन से लगातार जारी तनाव के बीच कुछ अलग और बड़ा होने वाला है.
चीन का होगा सर्जिकल ट्रीटमेन्ट, स्पेशल फोर्स लद्दाख पहुंची