एसपी ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे लेकर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं जिसमें छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (28) की मौत हो गई.
Trending Photos
लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है. यहां संभल जिले में समाजवादी पार्टी के नेता और उसके बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि हत्या गांव में बन रही एक सड़क को लेकर हुए विवाद में की गई है. सबसे दुखद और विडंबना है कि हत्या की इस वारदात का लाइव वीडियो भी कैद किया गया और अब यह वायरल है. आरोपी हमला करने के बाद फरार हो गये हैं.
यह है मामला
संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में गांव समसोई है. मंगलवार को यहां सड़क को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. सपा नेता की पत्नी ग्राम प्रधान हैं. बताया गया कि गांव में एक सड़क बनाने का काम चल रहा है, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे. यही विवाद इतना बढ़ गया कि बंदूकें निकल आईं.
Chhote Lal Diwakar (SP leader), pradhan of Sansoi village had some tussle with former pradhan over MGNREGA road work. Father&son died at spot in bullet firing. Body sent for post mortem,FIR being registered, 3 teams formed, some people detained&probe on: Yamuna Prasad, SP Sambhal pic.twitter.com/Q9RYjzF5Sm
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2020
इस दौरान मौके पर मौजूद सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और उसके बेटे को गोली मार दी गई. एसपी ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे लेकर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं जिसमें छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (28) की मौत हो गई.
मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
आरोपी जब फायरिंग कर रहे थे तो उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे. लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में शूट कर लिया. इस वीडियो में आरोपी गोली मारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन हत्या के मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. संभल एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. 3 टीमें गठित की गई हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जांच जारी है.
गांव में PAC तैनात
सपा नेता छोटे लाल विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी भी रहे हैं. पत्नी अभी ग्राम प्रधान हैं. इस घटना के बाद इलाके की राजनीति गरमा गई है. मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. सपा नेता के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार का आरोप है कि पुलिस को सूचना दी गई पर देर से मौके पर पहुंची. फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल देखते हुये पीएसी तैनात कर दी गई है.
सपा ने योगी सरकार को घेरा
समाजवादी पार्टी ने इस वारदात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा, 'हत्यारी सरकार! BJP के सत्ता संरक्षित गुंडे कर रहे जनता की आवाज उठाने वालों पर प्रहार! संभल के दलित नेता एवं चंदौसी से पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी श्री छोटे लाल दिवाकर समेत उनके पुत्र की हत्या दुखद! परिजनों के प्रति संवेदना! हत्यारों को गिरफ्तार कर हो न्याय!'
हत्यारी सरकार! BJP के सत्ता संरक्षित गुंडे कर रहे जनता की आवाज़ उठाने वालों पर प्रहार! संभल के दलित नेता एवं चंदौसी से पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी श्री छोटे लाल दिवाकर समेत उनके पुत्र की हत्या दुखद! परिजनों के प्रति संवेदना! हत्यारों को गिरफ्तार कर हो न्याय ! @Uppolice
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 19, 2020
जामिया का छात्र आसिफ इकबाल भी सलाखों के पीछे, CAA विरोधी हिंसा का आरोपी
वीडियो में गोली मारते दिखे आरोपी
सपा ने वारदात का वीडियो भी ट्वीट किया है. इस वीडियो में सपा नेता और फायरिंग करने वाले दबंगों के बीच पहले बहस हो रही है. आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. ये घटना उसी जगह की है जिस सड़क को लेकर विवाद है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लोगों ने रायफल ली हुई है. कुछ लोग उन्हें समझाते हैं जिसके बाद वो आगे बढ़ जाते हैं. इतने में ही वो दोनों पीछे से आ रहे सपा और उसके बेटे की तरफ मुड़ते हैं और फायरिंग कर देते हैं.
कांग्रेस ने भी की टिप्पणी
फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. दबंगों ने भीड़ के मौजूदगी में सपा नेता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. यूपी कांग्रेस ने मामले पर योगी सरकार पर निशाना साधा. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'जब यूपी में सीएम खुद नकली फोटोशॉप बैठ के बनवा रहे हैं, उस समय यूपी की कानून व्यवस्था का हाल देखिए, लाइव कैमरा पर मर्डर हो रहे हैं यूपी में. जंगलराज बना दिया है योगी जी ने.
रमजान में गाय से रेप करता पकड़ा गया कालू खान, दूषित मानसिकता के कई उदाहरण