Reliance Retail Ventures Ltd: मुकेश अंबानी की यह कंपनी धड़ाधड़ बेच रही शेयर, अब 1.71 करोड़ शेयर क‍िए अलॉट
Advertisement
trendingNow11886202

Reliance Retail Ventures Ltd: मुकेश अंबानी की यह कंपनी धड़ाधड़ बेच रही शेयर, अब 1.71 करोड़ शेयर क‍िए अलॉट

Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इसी महीने करीब 8.36 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर आरआरवीएल (RRVL) में 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए केकेआर (KKR) के 2,069.50 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी.

Reliance Retail Ventures Ltd: मुकेश अंबानी की यह कंपनी धड़ाधड़ बेच रही शेयर, अब 1.71 करोड़ शेयर क‍िए अलॉट

Reliance Retail Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज की र‍िटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की तरफ से लगातार स्‍टॉक की ब‍िक्री की जा रही है. अब आरआरवीएल (RRVL) को अपनी ह‍िस्‍सेदारी बेचने पर वैश्‍व‍िक निवेश फर्म केकेआर (KKR) से 2,069.50 करोड़ रुपये मिले है. कंपनी ने केकेआर (KKR) को 1.71 इक्‍व‍िटी शेयर अलॉट क‍िए हैं. शेयर अलॉट होने के बाद आरआरवीएल (RRVL) में केकेआर (KKR) की शेयर हिस्सेदारी 1.17 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गई है.

केकेआर को 1.71 करोड़ इक्‍व‍िटी शेयर आवंटित किए

रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया 'आरआरवीएल को एलिसम एशिया होल्डिंग्स-2 प्राइवेट लिमिटेड से 2,069.50 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई. साथ ही केकेआर (KKR) को 1,71,58,752 इक्‍व‍िटी शेयर आवंटित किए गए.' रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इसी महीने करीब 8.36 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर आरआरवीएल (RRVL) में 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए केकेआर (KKR) के 2,069.50 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी.

8,278 करोड़ रुपये मिले थे
केकेआर (KKR) के पास 30 जून, 2023 तक मैनेजमेंट के तहत करीब 519 अरब डॉलर की संपत्तियां थीं. केकेआर (KKR) का गठन 1976 में हुआ था. इससे पहले इसी महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को 8.278 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर आरआरवीएल (RRVL) में एक प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए कतर निवेश प्राधिकरण से 8,278 करोड़ रुपये मिले थे.

कंपनी का मूल्यांकन 4.2 लाख करोड़
आरआरवीएल ने 2020 में 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए वैश्विक निजी इक्विटी कोषों से 47,265 करोड़ रुपये (लगभग 6.4 अरब डॉलर) जुटाए थे. उस समय कंपनी का मूल्यांकन 4.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. यह उस समय क्षेत्र में सबसे बड़ा धन जुटाने का सौदा था. कंपनी ने उस समय करीब 57 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर सिल्वर लेक, केकेआर, मुबाडाला, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, जीआईसी, टीपीजी, जनरल अटलांटिक और सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड से फंड जुटाया था.

Trending news