Israel Hamas Conflict से भारत पर कैसा असर? क्या तेल आपूर्ति हो सकती है प्रभावित?
Advertisement
trendingNow11914840

Israel Hamas Conflict से भारत पर कैसा असर? क्या तेल आपूर्ति हो सकती है प्रभावित?

Oil Price: इजराइल और हमास के बीच काफी विवाद देखने को मिला है. अब यह विवाद जंग की शक्ल ले चुका है. इस बीच इस युद्ध के कारण देश और दुनिया पर काफी असर देखने को मिल सकता है. वहीं भारत पर इसका क्या असर हो रहा है, आइए जानते हैं इसके बारे में...

Israel Hamas Conflict से भारत पर कैसा असर? क्या तेल आपूर्ति हो सकती है प्रभावित?

Israel Hamas Issue: इजराइल और हमास के बीच पिछले कुछ दिनों से युद्ध देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच जारी इस जंग में कई मौतें भी अब तक हो चुकी है. वहीं इस जंग का असर दुनिया के कई देशों पर दिखाई दे सकता है. वहीं भारत पर फिलहाल इस जंग के कारण क्या असर देखने को मिल रहा है, इसको लेकर भी सरकार ने जानकारी दी है. वहीं केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल आपूर्ति को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

किसी बाधा की आशंका नहीं

इजराइल-हमास संघर्ष के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि फिलहाल कच्चे तेल की आपूर्ति श्रृंखला में किसी बाधा की आशंका नहीं है. यह पूछने पर कि क्या संघर्ष का असर तेल आपूर्ति पर पड़ सकता है, पुरी ने कहा, ''..अभी तक, आपूर्ति श्रृंखलाओं के बाधित होने की कोई आशंका नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि उपलब्धता और क्षमता, दोनों से संबंधित मुद्दों को हम आगे संभाल सकते हैं.''

विविधता आई

पुरी ने कहा, ''कई कारणों से मुझे भरोसा है कि हम इसका प्रबंधन कर लेंगे. हमने आपूर्ति के अपने स्रोतों में विविधता लाई है. पहले हम 27 देशों से आयात करते थे, आज हम 39 देशों से आयात करते हैं.'' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आमतौर पर देश में प्रतिदिन 50 लाख बैरल की खपत होती है. उन्होंने कहा, ''अमेरिका से हमारा आयात बढ़ा है. हम उनसे 20 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीदते हैं.''

ईंधन की कीमतों में कमी

पुरी से यह पूछने पर कि क्या त्योहारों के दौरान ईंधन की कीमतों में कुछ कमी की जा सकती है, मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान जब दुनिया भर में ईंधन की कीमतें बढ़ीं, हमारे देश में इनमें पांच प्रतिशत की गिरावट आई. उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें किसी एक कारक पर निर्भर नहीं होतीं और सरकार इन चीजों पर अटकल नहीं लगाती है. (इनपुट: भाषा)

Trending news