इस राज्य में 12वीं पास महिलाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, 69,000 रुपये मिलेगी महीने की सैलरी
Advertisement
trendingNow11678452

इस राज्य में 12वीं पास महिलाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, 69,000 रुपये मिलेगी महीने की सैलरी

OSSSC Recruitment 2023: इस भर्ती अभियान के तहत ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (Multipurpose Health Worker) के पदों नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. 

इस राज्य में 12वीं पास महिलाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, 69,000 रुपये मिलेगी महीने की सैलरी

OSSSC Recruitment 2023 For MPHW Posts: ओडिशा में 12वीं महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. यहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्तियां निकली है. अगर आपको भी नौकरी की तलाश है तो इन पदों के लिए आवेदन का मौका हाथ से जाने न दें. ओएसएसएससी की ओर से इन पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है.  

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख  
मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 मई 2023 निर्धारित की गई है. 
वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 30 मई 2023 तक का समय दिया गया है.

ऑफिशियल वेबसाइट का
इच्छुक कैंडिडेट्स को ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के कुल 2753 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

आवेदन के लिए योग्यता
ओएसएसएससी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ओडिशा स्टेट नर्सिंग एंड मिडवाइव्स बोर्ड द्वारा आयोजित हेल्थ वर्कर फीमेल (एएनएम) ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया हो. 
ऐसी कैंडिडेट्स ने आईएनसी एप्रूव्ड इंस्टीट्यूट्स से कोर्स किया है, वे भी आवेदन की योग्यता रखती हैं.
आवेदन का ओडिशा स्टेट नर्सिंग एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्टर होना भी जरूरी है. 
कैंडिडेट्स को उड़िया भाषा लिखना, बोलना और पढ़ना आना जरूरी है. 

आयु सीमा 
इन पदों के लिए कम से कम 21 और अधिकतम 38 साल के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

ऐसे किया जाएगा चयन
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. चयनिच कैंडिडेट्स की पोस्टिंग ओडिशा के विभिन्न जिलों में की जाएगी.

सैलरी 
चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 21,700 से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.

भर्ती का ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news