Taal Thok Ke: दिल्ली में चुनाव में तीन हफ्ते से भी कम समय बचा है. 5 फरवरी को चुनाव है. लेकिन जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. फ्रीबीज और मुफ्त के वादों के आगे सारे मुद्दे पीछे छूट गए हैं. आम आदमी पार्टी हो या बीजेपी या कांग्रेस सबने दिल्ली वालों के लिए खुलकर मुफ्त के वादे किए हैं. दिल्ली चुनाव में ऐसा लग रहा है जैसे सारी पार्टियों में ये होड़ लगी है कि कौन कितना फ्री में बांट सकता है.