नेशनल हेराल्ड केस में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने जुड़े एजेएल (AJL) और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अटैच कर ली है. इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि अटैच की गई संपत्ति में एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है. इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है. दरअसल, ईडी इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है. वहीं माना जा रहा है कि चुनावों से पहले ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.