flying squirrel viral video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @shivgangal_ifs अधिकारी ने एक वीडियो शेयर किया. भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी शिवकुमार गंगल ने उड़ने वाली गिलहरी के बारे में बताया. IFS अधिकारी ने लिखा कि 'अगर दो साल पहले जब मेरा भारतीय वन सेवा में चयन हुआ था तब आपने मुझे बताया होता कि यह जानवर मौजूद है, तो मैं हंस पड़ता. यहां यह है, प्रकृति के चमत्कारों में से एक - उड़ने वाली गिलहरी. ये देखने योग्य दृश्य है'...आप भी देखिए वीडियो.......................................................