AAP सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा, 'कितने सुनियोजित ढंग से पिछले कूच सालो में बीजेपी की सरकार ने किया है. इलेक्टोरल बोंड के जरिए ये घोटाला हुआ .. और ये सब पर्दे के पीछे हो रहा था .मै धन्यवाद देना चाहता हूं सुप्रीम कोर्ट का .. और आज जो खुलासा करने जा रहा हूं .. जिसमें 33 कंपनियां ऐसी है जिन्हे लाखो करोड़ का घाटा हुए और उसके बावजूद इन कंपनियों ने बीजेपी को 400 करोड़ से ज्यादा का चंदा दिया .. एक कंपनी ऐसी थी जिसने अपने मुनाफे का तीन गुना ज्यादा चंदा बीजेपी को दिया। वहीं दूसरी कंपनी ऐसी है जिसने अपने मुनाफे से 93 गुना ज्यादा चंदा दिया है और 3 कंपनियां ऐसी है जिसने टैक्स जीरो दिया और बीजेपी को चंदा करोड़ों में दिया है ..ऐसी कई कंपनियां है जो कई करोड़ के घाटे में थी लेकिन बीजेपी को चंदा करोड़ों में दिया और टैक्स में इन कंपनियों को छूट करोड़ों में मिला ..