महिलाओं की पैंटी पर दाग लग जाते हैं. इन दाग को कितना भी साफ कर लो लेकिन यह साफ नहीं होता है. आइए जानते हैं पैंटी पर ये दाग क्यों लगता है.
Trending Photos
महिलाएं कितनी भी सुंदर और महंगी पैंटी क्यों न खरीद लें, दो से तीन बार पहनने के बाद पैंटी के बीच में पैच दिखने लग जाते हैं. पैंटी भी मिड से डिस्कलर हो जाती है, एक बार जब पैंटी पर पैच पड़ जाते हैं उसे कितना भी धो लें, लेकिन वह दाग नहीं हटते हैं. ब्लैक और डार्क शेड्स पैंटी में ये पैच काफी आसानी से नजर आते हैं. कभी आपने सोचा है कि आखिरी पैंटी पर ये ब्लीच जैसे पैच कैसे होते हैं. आइए जानते हैं पैंटी पर पीला और संतरी रंग का दाग कैसे बन जाता है.
क्या पैंटी पर ब्लीच पैच एक बुरा संकेत है
नहीं यह कोई बुरा संकेत नहीं होता है. वेजाइना में लैक्टोबैसिली नाम का गुड बैक्टीरिया होता है जो कि एसिडिटी के लेवल को बनाए रखने में मदद करता है. जो कि खराब बैक्टीरिया को संक्रमण फैलाने से रोकता है वहीं वेजाइन को हेल्दी रखने में मददगार है.
डॉक्टर की राय
डॉक्टर क्यूटरस के अनुसार पैंटी पर पीला या संतरी रंग का धब्बा आपकी वेजाइना की हेल्थ को बताता है. दरअसल वेजाइना एसिडिक होती है. इससे निकलने वाला डिस्चार्ज की पीएच वैल्यू भी ज्यादा होती है. इसी वजह से पैंटी का रंग बदलने लगते हैं. इसमें घबराने की बात नहीं है.
पेंटी पर क्यों पड़ता है पीला या संतरी निशान
जब एसिडिक डिस्चार्ज हवा के संपर्क में आता है तो ऑक्सीकरण की वजह से अंडरवियर पर पीला या नारंगी रंग का धब्बा पड़ जाता है. नॉर्मल डिस्चार्ज होना हेल्दी माना जाता है. अगर आपका डिस्चार्ज अधिक हो रहा है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
पैंटी के रंग को खराब होने से कैसे बचाएं
अगर आप अपनी पैंटी में ब्लीच के इन निशान से परेशान हैं तो इन उपाय को आजमा सकती हैं. पैंटी उतारने के तुरंत बाद इसे अच्छे से साफ कर लें. ऐसा करने से आपकी पैंटी जल्दी खराब नहीं होगी.
पेंटीलाइन
दाग से बचन के लिए आप अंडरवियर के ऊपर पेंटीलाइन पहन सकती हैं. इससे एसिडिक डिस्चार्ज पैंटी तक नहीं जाएगा. जिससे पैंटी पर दाग नहीं लगेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.