White Hair Home Remedies: सफेद बालों को घर बैठे प्राकृतिक तरीके से ऐसे कीजिए काला, बड़े काम के हैं ये 3 घरेलू उपाय
Advertisement
trendingNow11523447

White Hair Home Remedies: सफेद बालों को घर बैठे प्राकृतिक तरीके से ऐसे कीजिए काला, बड़े काम के हैं ये 3 घरेलू उपाय

How to make White Hair Black: खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी की वजह से आजकल हर चौथा व्यक्ति समय से पहले बाल सफेद होने की समस्या से जूझता हुआ नजर आ रहा है. आज हम इस समस्या से निपटने के लिए 3 आसान घरेलू उपाय आपको बताते हैं. 

White Hair Home Remedies: सफेद बालों को घर बैठे प्राकृतिक तरीके से ऐसे कीजिए काला, बड़े काम के हैं ये 3 घरेलू उपाय

White Hair Home Solutions: समय से पहले बालों का सफेद होना आजकल लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. इसके चलते लोगों में हीनभावना पसरने लगती है और वे सार्वजनिक जगहों पर बाहर निकलने से परहेज करने लगते हैं. कई लोग इस समस्या से निपटने के लिए बालों में डाई करवाते हैं, जबकि कई लोग साइड इफेक्ट्स के डर से इससे बचते रहते हैं. आज हम आपको सफेद बालों (White Hair) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 3 आसान घरेलू उपाय बताते हैं. इन उपायों का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता और बाल भी पहले की तरह काले (Black Hair) होकर लहलहाने लगते हैं. 

सफेद बालों को काले करने के घरेलू उपाय (White Hair Home Remedies)
 
चायपत्ती का पानी से निखर जाते हैं बाल 

बालों को काला करने के लिए आप काली मेहंदी (White Hair Home Remedies) का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर काली मेहंदी न मिले तो हरी मेहंदी लेकर उसमें चायपत्ती का पानी डाल दें. इसके बाद उसमें एक चम्मच नारियल का तेल भी मिला लें. इस मिक्सचर को बालों की जड़ों तक अच्छी तरह से मिला लें. इसके डेढ़-दो घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें. आपके बाल पहले की तरह काले हो जाएंगे. अगर एक बार में पूरा असर न दिखाई दे तो एक हफ्ते बाद फिर से इस प्रक्रिया को दोहराएं. आप नतीजे देखकर खुश हो जाएंगे. 

करी पत्ते में होते हैं कमाल के गुण

करी पत्ता (Curry Leaves) कमाल की औषधि है. इसे खाया भी जा सकता है और इससे बालों को काला (White Hair Home Remedies) भी किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल के लिए आप 15-20 करी पत्ते लेकर उन्हें एक कप नारियल तेल में डालकर अच्छी तरह गरम कर लें. जब तेल खूब पक जाए और पत्ते काले हो जाएं तो उसे नीचे उतारकर गुनगुना कर लें. इसके बाद उस तेल को सिर में लगाकर एक घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें. लगातार 4-5 दिनों तक इस उपाय को आजमाने के बाद आपके बाल पहले की तरह काले होने लग जाएंगे. 

काली कॉफी से बाल हो जाते हैं काले

काली कॉफी (Black Coffee) के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. यह कॉफी पीने के काम में आती है लेकिन शायद आप जानते नहीं हैं कि इससे सफेद बाल (White Hair Home Remedies) काले भी किए जा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप 2 कप पानी उबालकर उसमें 5 चम्मच ब्लैक कॉफी पाउडर मिला लें. फिर उस पानी को ठंडा करके बालों में लगाना शुरू कर दें. करीब आधे घंटे तक बालों में लगाने के बाद उस कॉफी के पानी को धो दें. हफ्ते में एक बार इस उपाय का कुछ अरसे तक लगातार इस्तेमाल करें. आपके बाल काले और घने होने शुरू हो जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news