Underarm Hair Removing Tips in Hindi: क्या आप बगल के अनचाहे बालों से परेशान हैं लेकिन वैक्सिंग-ब्लीचिंग से डरते हैं तो तो परेशान न हों. आज हम इस समस्या से मुक्ति के लिए 3 देसी उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Home Remedies To Remove Underarms Hair Naturally In Hindi: बगल के बाल कई बार दुर्गंध और पसीने की वजह बन जाते हैं. काफी सारी महिलाएं तो इन बालों की वजह से स्लीवलेस ड्रेस पहनने में शर्मिंदगी महसूस करती हैं. उनमें से कुछ महिलाएं उन बालों को साफ करने के लिए वैक्सिंग या रेजर का यूज करती हैं. लेकिन ऐसा करने पर वहां की त्वचा ज्यादा सख्त और काली पड़ने लगती है. जिससे वह ऑप्शन भी ज्यादा बेहतर नहीं है. ऐसे में से आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे आसानी से इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं.
आलू और मसूर दाल
बगल के अनचाहे बाल साफ करने के लिए आप आलू और मसूर दाल का यूज कर सकते हैं. असल में आलू एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है. इससे बालों की जड़ कमजोर हो जाती है, जिससे वह प्राकृतिक रूप से टूटकर अलग होने लग जाता है. इसे यूज करने के आप आधा कटोरी मूंग दाल को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद अगले दिन इसे मिक्सी में अच्छी तरह घोल बना लें. फिर उसमें 2 चम्मच आलू का रस मिलाकर अच्छी तरह घोल लें. इसके बाद उस पेस्ट को अपनी बगल में लगाकर आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 1-2 बार यूज करने पर आपको फर्क साफ दिखाई देने लगेगा.
बेसन और दही
अंडरआर्म्स के बालों को साफ करने के लिए आप बेसन-दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे तैयार करने के लिए आप कटोरी में 2 चम्मच बेसन लेकर उसमें 2 चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी डाल लें. ऐसा करने से एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा. इसके बाद उस पेस्ट को अपनी बगल में लगाकर 15-20 मिनट के लिए खुला छोड़ दें. करीब आधे घंटे बाद उसे पेस्ट को हल्के हाथों से रगड़कर गुनगुने पानी से साफ कर लें. हफ्ते में 2-3 बार इसे इस्तेमाल करने पर अनचाहे बाल और बगल में कालेपन की समस्या दूर हो सकती है.
नींबू और शहद
बगल के बालों को हटाने के लिए नींबू और शहद का यूज भी फायदेमंद माना जाता है. दोनों का यह मिश्रण बालों की जड़ों को कमजोर करके हटाने में मदद करता है.इससे स्किन का रंग भी साफ हो जाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालकर उन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसके बाद उस घोल को बगल में लगाकर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद किसी साफ कपड़े से हल्के हाथ से पोंछकर गुनगुने पानी से धो लें. कुछ हफ्ते में आप इसका फायदा महसूस कर सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.