Chui Mui Ke Fayde In Hindi: छुई मुई के पौधे से खेलने बचपन में हर किसी का शौक होता है, लेकिन अगर आप इस प्लांट के फायदों के बारे में जानेंगे तो दांतों तले उंगलिया दबा लेंगे.
Trending Photos
Touch Me Not Plant Benefits: छुई मुई एक अनोखा पौधा है, जिसे छूते ही इसकी पत्तियां सिकुड़ जाती हैं. ये सिर्फ एक दिलचस्प प्लांट ही नहीं, बल्कि आयुर्वेद में इसे औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. इसकी पत्तियां, जड़ और बीज कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में कारगर माने जाते हैं. ये पौधा घाव भरने, पाचन सुधारने, तनाव कम करने और अन्य कई परेशानियों में फायदेमंद होता है. आइए इस प्लांट के बेनेफिट्स पर गौर करते हैं.
छुई मुई के पत्तों के फायदे
1. घाव और चोट के इलाज में मददगार
छुई मुई के पत्तों में एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो घाव को जल्दी भरने में मदद करते हैं. पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर लगाने से घाव संक्रमण से बचा रहता है.
2. डायबिटीज कंट्रोल
छुई मुई की पत्तियों का काढ़ा या रस ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. ये डायबिटीज पेशेंट के लिए फायदेमंद हो सकता है.
3. डाइजेशन को सुधारता है
छुई मुई की पत्तियों में ऐसे तत्व होते हैं जो हाजमें को दुरुस्त रखते हैं. इसका काढ़ा गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है.
4. गठिया और जोड़ों के दर्द में राहत
इसकी पत्तियों का लेप सूजन कम करने और जोड़ों के दर्द में राहत देने में मददगार होता है. गठिया के मरीजों के लिए ये फायदेमंद साबित हो सकता है.
5. त्वचा रोगों के लिए लाभकारी
छुई मुई की पत्तियां स्किन इंफेक्शन, खुजली और एक्जिमा जैसी परेशानि के इलाज में उपयोगी होती हैं. इसके रस को अफेक्टेड एरियाज पर लगाने से फायदा मिलता है.
छुई मुई की जड़ के फायदे
1. नींद की कमी और स्ट्रेस को कम करने में मददगार
छुई मुई की जड़ का काढ़ा पीने से दिमागी सुकून मिलता है और ये टेंशन को कम करने में मदद करता है और उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिनकी 7 से 8 घंटे की नींद पूरी नहीं हो पाती.
2. यूरिन इंफेक्शन और पथरी में फायदेमंद
छुई मुई की जड़ का इस्तेमाल यूरिन इंफेक्शन और किडनी स्टोन की परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है. इसका काढ़ा पेशाब के रास्ते को साफ करने में मदद करता है.
3. बवासीर में राहत देता है
बवासीर के रोगियों के लिए छुई मुई की जड़ बेहद लाभकारी होती है. इसकी जड़ का पाउडर या काढ़ा बवासीर से होने वाले दर्द और जलन को कम करता है.
4. पीरियड्स से जुड़ी परेशानी में मददगार
छुई मुई की जड़ महिलाओं के पीरियड्स को रेगुलर करने में मददगार होती है. यह गर्भाशय को मजबूत बनाती है और पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मदद करती है.
5. शरीर को डिटॉक्स करने में मददगार
इसकी जड़ का काढ़ा शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और शरीर स्वस्थ रहता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.