Home Painting: घर की दीवारों को पेंट कराते समय रखें इन बातों का ध्यान, लंबे समय तक रहेगा नए जैसा
Advertisement
trendingNow11349862

Home Painting: घर की दीवारों को पेंट कराते समय रखें इन बातों का ध्यान, लंबे समय तक रहेगा नए जैसा

How to Paint Wall: दिवाली से पहले अगर आप भी अपने घर को पेंट कराने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं, जिनको पेंट करवाते वक्त फॉलो करना है और इससे पेंट लंबे समय तक नया जैसा रहेगा.

Home Painting: घर की दीवारों को पेंट कराते समय रखें इन बातों का ध्यान, लंबे समय तक रहेगा नए जैसा

Tips for Home Painting: दिवाली आने से पहले ज्यादातर घरों में लोग साफ-सफाई में जुट गए हैं, तो कुछ लोग अपने घर को पेंट कराने के बारे में भी सोच रहे हैं. अगर आप भी अपने घर को पेंट कराने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा, जिससे दीवारों का पेंट लंबे समय तक नया जैसा रहे. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं, जिनको पेंट करवाते वक्त फॉलो करना है और इससे पेंट लंबे समय तक नया जैसा रहेगा.

सबसे पहले सही पेंट का करें चुनाव

पेंट कराने के बाद घर एकदम चमकने लगता है, लेकिन कुछ समय बात धीरे-धीरे वो चमक गायब हो जाती है. इसकी वजह सही पेंट का चुनाव ना करना हो सकता है तो इसलिए अपने घर के लिए सही पेंट का चुनाव करें. वॉशेबल पेंट घर के लिए सबसे बेहतर होता है, जिसे गंदा होने पार पानी और कपड़े की मदद से साफ किया जा सकता है. सफाई के बाद यह पेंट बिल्कुल नया जैसा लगने लगता है और लंबे समय तक रहता है.

सीलन वाली जगह को कराएं ठीक

घर का पेंट सबसे ज्यादा उस जगह से खराब होता है, जहां सीलन होती है. आज मार्केट में सीलन को ठीक करने वाली कई चीजें मौजूद हैं, जिनको आप पेंट में मिला सकते हैं. इसके अलावा सीलन की समस्या से बचने के लिए दीवार पर पुट्टी भी अच्छे तरीके से की जानी चाहिए.

घर के हिसाब से करें पेंट के कलर का चुनाव

घर को पेंट कराते समय रंग का भी ध्यान देना होगा, जो अलग-अलग घर के लिए अलग हो सकता है. अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो दीवार के लिए लाइट कलर का चुनाव ना करें, क्योंकि बच्चे दीवार ज्यादा गंदा करते हैं और यह पुराना लगने लगता है. इसके अलावा घर के साइज के हिसाब से भी पेंट का कलर सेलेक्ट करना चाहिए. जैसे- लाइट कलर से घर बड़ा लगता है, जबकि डार्क कलर से घर छोटा लगता है.

फर्नीचर को पेंट से बचाएं

घर को पेंट कराते समय फर्नीचर का ध्यान रखना काफी जरूरी है, क्योंकि पेंट कराते समय पेंट लकड़ी पर लग जाता है तो यह काफी गंदा लगने लगता है और यह पुराना लगता है. इसलिए घर को पेंट कराते समय लकड़ी के फर्नीचर को ढककर रखें.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news