एड़ी में सूजन- हर दिन वजन में इजाफा, पेट में भरे रहे पानी के 5 लक्षण, दौड़ते-भागते पहुंचे डॉ. के पास
Advertisement
trendingNow12651295

एड़ी में सूजन- हर दिन वजन में इजाफा, पेट में भरे रहे पानी के 5 लक्षण, दौड़ते-भागते पहुंचे डॉ. के पास


Pet Me Pani Bharna Ke Lakshan: पेट में पानी भरने की समस्या बहुत गंभीर हो सकती है यदि इसका तुंरत इलाज न किया जाए. इसमें मौत का खतरा भी होता है. बचाव के लिए इसके शुरुआती लक्षण यहां आप जान सकते हैं.

एड़ी में सूजन- हर दिन वजन में इजाफा, पेट में भरे रहे पानी के 5 लक्षण, दौड़ते-भागते पहुंचे डॉ. के पास

पेट में पानी भरना जिसे जलोदर और एसाइटिस कहते हैं, एक ऐसी स्थिति है. यह स्थिति अक्सर गंभीर बीमारियों जैसे लिवर सिरोसिस, दिल की बीमारी या किडनी के रोगों के कारण होती है. समय रहते इलाज न मिलने पर यह स्थिति जानलेवा भी हो सकती है.

ऐसे में एसाइटिस के लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है ताकि इलाज समय पर किया जा सके. इसलिए इस लेख में हम आपको एसाइटिस के पांच प्रमुख लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप खुद को गंभीर स्थिति से बचा सकते हैं. 
 

इसे भी पढ़ें- परेशान कर रहा पित्त की थैली का स्टोन, सर्जरी ही नहीं एक रास्ता, वक्त पर ये घरेलू उपाय करने से निकलेगा स्टोन

 

एड़ी के पास सूजन  

एसाइटिस का सबसे आम लक्षण सूजन है, और यह अक्सर पैरों की एड़ी में महसूस होती है. यदि आपके पैर की एड़ी में सूजन आ रही है और यह समय के साथ बढ़ रही है, तो यह पेट में भर रहे पानी का संकेत हो सकता है.

तेजी से वजन बढ़ना

क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक, एसाइटिस की समस्या होने पर लगातार तीन दिनों तक 2-3 किलो वजन बढ़ सकता है. ऐसे में यदि आप महसूस कर रहे हैं कि आपका वजन अचानक बढ़ गया है, जबकि आपके खाने में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो यह एसाइटिस का एक लक्षण हो सकता है.

पेट निकलना 

एसाइटिस के कारण पेट में सूजन और ऐंठन होती है. पानी भरने से पेट का आकार बढ़ जाता है, जिससे पेट में भारीपन, कब्ज, असहजता का अनुभव होता है. यह स्थिति खाने में परेशानी और पाचन में गड़बड़ी का कारण बन सकती है.

सांस लेने में कठिनाई

अगर आपके शरीर में अधिक तरल पदार्थ जमा हो गया है, तो यह आपके फेफड़ों तक भी पहुंच सकता है, जिससे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है. एसाइटिस से ग्रस्त व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी का सामना हो सकता है, खासकर जब वह लेटता है या शारीरिक गतिविधि करता है. यह स्थिति बेहद चिंताजनक हो सकती है और इसे तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है.

थकावट और कमजोरी 

एसाइटिस के रोगियों में अक्सर थकावट और कमजोरी की समस्या होती है. ऐसे में अगर आपको बिना किसी वजह के ज्यादा थकावट महसूस हो रही है, तो यह भी एसाइटिस के संकेतों में से एक हो सकता है. साथ ही कमर में दर्द रहना भी इस ओर इशारा करता है. 

इसे भी पढ़ें- मां बनने की सही उम्र क्या है? जानें गाइनकोलॉजिस्ट का जवाब और इसके पीछे का कारण

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 

 

Trending news