लड़कियों को क्यों पसंद होते हैं दाढ़ी वाले पुरुष? जानें इसके पीछे की वजह
Advertisement
trendingNow12628633

लड़कियों को क्यों पसंद होते हैं दाढ़ी वाले पुरुष? जानें इसके पीछे की वजह

इन दिनों मर्दों में दाढ़ी रखने का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है. स्टडी में पाया गया है कि महिलाओं को दाढ़ी वाले मर्द ज्यादा पसंद आते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह 

 

लड़कियों को क्यों पसंद होते हैं दाढ़ी वाले पुरुष? जानें इसके पीछे की वजह

इन दिनों लड़कों में दाढ़ी रखने का चलन काफी बढ़ गया है. वहीं कुछ लोग कंफ्यूजन में रहते हैं कि क्लीनशेव्ड रहना चाहिए या फिर दाढ़ी रखनी चाहिए. दोनों ही लुक्स को लेकर अपनी-अपनी राय है. लेकिन दाढ़ी रखने वाले लड़के गुड लुकिंग लगते हैं. लड़िकयों को क्लीनशेव्ड से ज्यादा दाढ़ी रखने वाले मर्द पसंद आते हैं. रुको रुको ऐसा हम नहीं बल्कि स्टडी से पता चला है. 

क्या कहती है स्टडी 
आर्काइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार दाढ़ी रखने वाले पुरुष नए पार्टनर की तलाश नहीं करते हैं. उनके पास जो पार्टनर हैं वह उसी के साथ रहते हैं. वहीं क्लीन शेव पुरुषों को अधिक पार्टनर रखने की इच्छा रहती है. इसी वजह से लड़कियां क्लीनशेव की जगह बियर्ड वाले लड़कों को पसंद करती हैं. 

महिलाओं पर हुआ रिसर्च 
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दाढ़ी और बिना दाढ़ी वाले पुरुषों के बारे में महिलाओं से जानने के लिए लगभग 8 हजार 500 महिलाओं का सर्वेक्षण किया है. ये सर्वेक्षण यूरोपीये और अमेरिकी देशों में किया. इस सर्वेक्षण में पता चला कि महिलाओं को शादी के लिए दाढ़ी वाले पुरुष ज्यादा पसंद हैं. क्लीन शेव पुरुषों को कैजुअल रिश्ते के लिए ठीक मानती हैं. 

मेच्योर 
रिपोर्ट के अनुसार दाढ़ी से पुरुष मेच्योर और सामाजिक रूप से रुतबे वाला लगता है. साफ चेहरे पर दाढ़ी बेहद आकर्षक लगती है. क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के साल 2016 के अध्ययन के अनुसार लंबी दाढ़ी वाले मर्द लंबे और गहरे रिश्ते की संभावना का संकेत देते है. 

Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Trending news