वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए बेहद खास होता है. वैलेंटाइन डे पर कपल्स एक दूसरे के लिए सरप्राइज गिफ्ट देते हैं. लेकिन कुछ ऐसे गिफ्ट देने से रिश्ता टूट सकता है. आइए जानते हैं वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट नहीं देना चाहिए.
Trending Photos
हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन पार्टनर एक दूसरे के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. वैलेंटाइन डे पर कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं वहीं एक दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट भी देते हैं. सरप्राइज गिफ्ट किसी भी रिश्ते के लिए बहुत ही जरूरी होता है. गिफ्ट को हमेशा सोच-समझकर देना चाहिए. कुछ गिफ्ट देने से पार्टनर के बीच लड़ाई हो सकती है. आइए जानते हैं पार्टनर के लिए कौन सा गिफ्ट नहीं लेना चाहिए.
वॉच और परफ्यूम
पार्टनर को वॉच और परफ्यूम गिफ्ट नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि वॉच और परफ्यूम गिफ्ट करने से रिश्ते में दूरी आ सकती है. अगर आप वॉच या परफ्यूम खरीद चुके हैं तो अपने पार्टनर को ये गिफ्ट देते समय कुछ पैसे लें, आप 10 रुपये ही लें लेकिन पैसे जरूर लें.
जूते-चप्पल
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को कभी भी गिफ्ट में जूते-चप्पल नहीं देना चाहिए. गिफ्ट के लिए जूते-चप्पल अच्छा नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि जूते-चप्पल गिफ्ट करने से ब्रेकअप हो सकता है. वहीं रिश्ते में भी दरार आ सकती है.
नुकीली चीजें को ना करें गिफ्ट
नुकीली चीजों को कभी भी गिफ्ट में देना चाहिए. नुकीली चीजों में निगेटिव एनर्जी होती है जो कि आपके रिश्ते को खराब कर सकता है. कैक्टस और कांटेदार का पौधा गिफ्ट नहीं करना चाहिए. इस तरह के गिफ्ट से रिश्ते में दरार आ सकती है.
क्या गिफ्ट दें
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को कार्ड, फूड, चॉकलेट आदि चीजें गिफ्ट कर सकते हैं. आप अपने पार्टनरको पेंटिग भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप पार्टनर को गमला भी गिफ्ट कर सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. Zee news किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.