माता पिता बनने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती है, जिस वजह से कई बार पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ जाती है. इन टिप्स की मदद से आप अपने रिश्ते में आई दूरी को कम कर सकते हैं.
Trending Photos
पेरेंट्स बनना हर कपल के लिए खुशी का पल होता है. लाइफ में बेबी आने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, जिससे कई बार पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ जाती है. बच्चे की देखभाल और घर के काम की वजह से कई बार कपल को आपस में बात करने का समय नहीं मिलता है. धीरे-धीरे रिश्ते में खटास आने लगती है. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिनकी मदद से आपके रिश्ते की खटास कम होगी.
टाइम स्पेंड
पेरेंट्स बनने के बाद इंसान की लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है, लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को टाइम देते हैं तो कोई समस्या नहीं होगी. काम और बच्चे की देखभाल से थोड़ा सा समय निकालकर आपस में बात करें. डिनर के बाद वॉक पर जाएं.
इमोशन को समझें
पेरेंटिंग किसी भी कपल के लिए एक चुनौती होती है. ऐसे में एक दूसरे के इमोशन को समझना चाहिए. अगर आपका पार्टनर थका हुआ या फिर तनाव में है तो उसकी मदद करनी चाहिए. इसके दूसरे के इमोशन को समझें.
बातचीत
माता-पिता बनने के बाद रिश्ते में आई दूरी को दूर करने के लिए बातचीत बेहद जरूरी होता है. अपने पार्टनर के साथ अपनी परेशानी, चिंता और इमोशनल को खुलकर शेयर करें. किसी भी मुद्द को टालने की बजाए खुलकर बात करनी चाहिए.
टीम की तरह काम करें
पेरेंटिंग दोनों ही पार्टनर की बराबर भागीदारी बेहद जरूरी है. बच्चे की जिम्मेदारी आपस में बांट लें. मिलकर पेरेंटिंग को एंजॉय करें. इससे आपका काम भी आसान होगा साथ ही रिश्ते के बीच आपसी तालमेल भी बढ़ जाएगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.