किसी जमाने में बचपन या टीनएज में शादियां हो जाती थीं, लेकिन आजकल लेट थर्टीज में भी रिश्ते तय हो रहे हैं, लेकिन क्या देर से विवाद के बंधन में बंधना सही है?
Trending Photos
Late Marriage: शादी करना किसी भी इंसान की लाइफ का एक बड़ा डिसीजन होता है, जिसे सोच-समझकर लिया जाना चाहिए. हाल के सालों में करियर, हायर एजुकेशन, सेल्फ डिपेंडेंसी और सही लाइफ पार्टनर की तलाश जैसी वजहों से लोग शादी करने की उम्र को टाल रहे हैं. हालांकि, देर से शादी करने के कुछ फायदे हो सकते हैं, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
देर से शादी करने के नुकसान
1. फर्टिलिटी पर असर
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, पुरुषों और महिलाओं दोनों की फर्टिलिटी कम होती जाती है. महिलाओं में 35 की उम्र के बाद फर्टिलिटी में गिरावट आने लगती है, जिससे प्रेग्नेंसी में मुश्किलें आ सकती हैं. पुरुषों में भी उम्र बढ़ने के साथ स्पर्म की क्वालिटी पर असर हो सकता है. देर से शादी करने वाले दंपतियों को औदाल की ख्वाहिश पूरी करने में ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
2. हेल्थ से जुड़े रिस्क
उम्र बढ़ने के साथ शरीर में कई बदलाव आते हैं, जिससे प्रेग्नेंसी, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. देर से शादी करने वालों को फिजिकल और मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है, खासकर अगर वो बेबी प्लान करते हैं.
3. सोशल प्रेशर और अकेलापन
भारतीय समाज में शादी को बेहद जरूरी माना जाता है. अगर कोई शख्स देर से शादी करता है, तो उसे पारिवारिक और सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, जिंदगी में एक खास उम्र के बाद अकेलापन महसूस होने लगता है, जिससे मेंटल प्रेशर और डिप्रेशन की समस्या हो सकती है.
4. करियर और पर्सनल लाइफ में असंतुलन
करियर को प्रायोरिटी देने के कारण लोग शादी में देरी करते हैं, लेकिन बाद में वो पारिवारिक जिम्मेदारियों और करियर के बीच संतुलन बनाने में दिक्कतें महसूस कर सकते हैं. कई बार शादी के बाद करियर ग्रोथ पर भी असर पड़ता है, क्योंकि तब पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाता है.
5. मैरिड लाइफ में एडजस्टमेंट की दिक्कत
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, इंसान की सोच, आदतें और जीवनशैली स्थिर हो जाती हैं. देर से शादी करने वाले लोगों को अपने पार्टनर के साथ तालमेल बैठाने में ज्यादा वक्त लग सकता है. इससे मैरिड लाइफ में तनाव और असहमति की स्थिति बन सकती है.
क्या करें आप?
हालांकि शादी का सही वक्त हर इंसान की जिंदगी के हालात पर निर्भर करता है, लेकिन बहुत ज्यादा देरी करना कुछ परेशानियों को पैदा कर सकता है. आपको करियर और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर आगे बढ़ना चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.