डियर सास, क्या आपकी बहू भी नहीं मानती बात? इन 4 बातों पर दें ध्यान, दूरी होगी घर की किचकिच
Advertisement
trendingNow12652769

डियर सास, क्या आपकी बहू भी नहीं मानती बात? इन 4 बातों पर दें ध्यान, दूरी होगी घर की किचकिच

सास-बहू का रिश्ता  नोक-झोंक से भरा रहता है. इस रिश्ते में  तालमेल बिठाना बहुत ही मुश्किल का काम होता है. अधिकतर सास को लगता है कि उनकी बहू उनकी बात नहीं मानती है. ऐसे में आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर सास-बहू के रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं. 

 

डियर सास, क्या आपकी बहू भी नहीं मानती बात? इन 4 बातों पर दें ध्यान, दूरी होगी घर की किचकिच

सास-बहू का रिश्ता बेहद नाजुक होता है. अधिकतर घरों में सास-बहू के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा हो जाता है. सास की शिकायत होती है कि बहू उनकी बात नहीं मानती है. सास और बहू की लाइफस्टाइल में काफी अंतर होता है. वहीं दोनों की उम्र में भी काफी अंतर होता है जिस वजह से कई बार उनके विचार मिल नहीं पाते हैं. जिस वजह से दोनों के बीच किच-किच रहती है. वहीं एक सास चाहती है कि उनकी बहू उनकी सभी बाते मान, अगर आपकी बहू भी आपकी बाते नहीं मानती हैं तो आप इन 4 चीजों पर ध्यान दें. 

बहू के नजरिए से समझें 
किसी भी सास को सबसे पहले बहू के नजरिए से भी चीजों को समझना चाहिए. बहू के विचार सास से अलग हो सकते हैं. मतभेद से पहले आप बहू को समझें कि उनकी परिवार और रिश्तों को लेकर क्या सोच है, इसके लिए आपको उनकी लाइफस्टाइल के बारे में भी समझना होगा. 

दवाब ना बनाएं 
अधिकतर सास को लगता है कि जिस तरह से उन्होंने घर सो संभाला है उसी तरह से बहू भी घर को संभाले, लेकिन हर किसी का अंदाज अलग होता है. ऐसे में सास को बहू पर किसी भी काम को लेकर ज्यादा दवाब नहीं बनाना चाहिए. बहू पर नियम बनाकर चीजें नहीं थोपनी चाहिए, कि हमारे घर में तो ऐसे ही होता है. बहू को भी परिवार संभालने के लिए छूट दें. 

बात करें 
अगर आपकी बहू के साथ आपकी किच-किच रहती है तो आपको बहू के साथ बैठकर बात करनी चाहिए. बात करने से आप दोनों के बीच के मतभेद दूर होंगे. खुलकर बात करने से आपको समझ आएगा कि आपकी बहू आपकी बात क्यों नहीं मान रही है. वहीं सास के रूप में आपको बूह के फैसलों को सुनना चाहिए. अगर आप बहू की बात समझेंगी तो आप दोनों के बीच की लड़ाई कम होगी. 

सपोर्ट 
सास-बहू में अक्सर टकराव फैसलों की वजह से होता है. कुछ सास बहू के लिए फैसले को मना कर देती है जिस वजह से बहू सास का विरोध करती है. ऐसे में सास को समझना चाहिए कि कभी-कभी बहू के फैसले परिवार के हित में हो सकते हैं. सास को बहू को सपोर्ट करना चाहिए. 

Trending news