डेटिंग पर गए, लेकिन नई बन पा रही बात, अब रूड हुए बिना कैसे करें इनकार?
Advertisement
trendingNow12627663

डेटिंग पर गए, लेकिन नई बन पा रही बात, अब रूड हुए बिना कैसे करें इनकार?

ऐसा काफी लोगों के साथ होता है कि वो बहुत ही एक्साइटमेंट के साथ फर्स्ट डेट पर जाते हैं, लेकिन सामने वाले शख्स बात करके लगता है कि आगे बात नहीं बन पाएगी, ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि पोलाइट तरीके से इनकार कैसे करें.

डेटिंग पर गए, लेकिन नई बन पा रही बात, अब रूड हुए बिना कैसे करें इनकार?

Dating Tips: कई बार हम डेटिंग ऐप्स या सोशल मीडिया के जरिए किसी से जुड़ते हैं, चैटिंग के बाद पहली मुलाकात भी तय होती है, लेकिन जब आमने-सामने मिलते हैं, तो महसूस होता है कि चीजें उस तरह वर्क नहीं कर पा रही हैं जैसी हमने उम्मीद की थी. ऐसी सिचुएशन में सामने वाले को ठेस पहुंचाए बिना इनकार करना एक मुश्किल काम हो सकता है. यहां कुछ तरीके बताए जा रहे हैं जिनके जरिए आप रूड हुए बिना अपनी बात रख सकते हैं.

पहली डेट पर इनकार का तरीका

1. ईमानदारी लेकिन नरमी के साथ
अगर आपको लगता है कि चीजें आगे नहीं बढ़ेंगी, तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप ईमानदारी से अपनी बात कहें. आप कह सकते हैं, "आप बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच वो कनेक्शन नहीं बन पा रहा है." इससे सामने वाले को साफ मैसेज मिल जाएगा, लेकिन उसे बुरा भी नहीं लगेगा।

2. बहाने न बनाएं
कई लोग टालने के लिए झूठे बहाने बनाते हैं, जैसे "मैं अभी किसी रिश्ते के लिए तैयार नहीं हूं" या "मेरी लाइफ बहुत बिजी चल रही है." इससे सामने वाला गलतफहमी में पड़ सकता है और उम्मीद लगाए रख सकता है. बेहतर होगा कि आप सीधे लेकिन विनम्र शब्दों में अपनी असली इमोशंस जाहिर करें.

3. मैसेज के बजाए फेस टू फेस इनकार करें
अगर आप ये सोच रहे हैं कि डेट से बहाने बनाकर बाद में टेक्सट मैसेज के जरिए इनकार कर देंगे, तो ये तरीका गलत है. आप सामने से पोलाइट तरीके से मना करेंगे तो बातें तभी क्लीयर हो जाएगी, और बात में कंफ्यूजन का कोई चांस नहीं रहेगा.

4. पॉजिटिव शब्दों का इस्तेमाल करें
सामने वाले की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसके लिए अपने शब्दों को ध्यान से चुनें। "आप बहुत अच्छे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी प्राथमिकताएं अलग हैं।" या "मुझे बहुत अच्छा लगा आपसे मिलकर, लेकिन मुझे लगता है कि हम दोनों किसी और के लिए बेहतर पार्टनर हो सकते हैं।" जैसे शब्द प्रभावी साबित हो सकते हैं।

5. दोस्ती का वादा न करें
अगर डेटिंग में बात नहीं बन रही तो ये बिलकुल न कहें, ''...लेकिन हम अच्छे दोस्त तो बन ही सकते हैं.'' ऐसा करने से सामने वाले शख्स को फ्यूचर के लिए उम्मीद मिल सकती है, इसलिए साफ इनकार करने के बाद पूरी तरह कॉन्टैक्ट से बाहर हो जाएं.

Trending news