ग्रीन या रेड फ्लैग, इस तरह करें अपने पार्टनर की पर्सनैलिटी की जांच
Advertisement
trendingNow12639553

ग्रीन या रेड फ्लैग, इस तरह करें अपने पार्टनर की पर्सनैलिटी की जांच

किसी भी रिश्ते में प्यार और सम्मान बेहद जरूरी होता है.  अगर आपका पार्टनर हमेशा अपनी बात मनवाने की कोशिश करें जो कि गलत संकेत होता है. इसका संकेत है कि आप गलत रिश्ते हैं. 

 

ग्रीन या रेड फ्लैग, इस तरह करें अपने पार्टनर की पर्सनैलिटी की जांच

कपल के रिश्ते में प्यार, सम्मान और भरोसा बेहद जरूरी होता है. अगर आपका पार्टनर प्यार के नाम पर आपको बार-बार नीचा दिखाता है तो वह आपको जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करता है. वह आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करता है बस आपको गलत साबित करना चाहता है. अगर आपका पार्टनर आपके साथ ऐसा करता है तो आपको सावधान होने की जरूरत हैं क्योंकि यह रेड फ्लैग का संकेत हो कता है. चलिए जानते हैं पार्टनर रेड फ्लैग या नहीं. 

कंट्रोल करना 
अगर आपका पार्टनर आपको काफी कंट्रोल करता है. हर कंडीशन में आप पर हावी रहता है तो यह रिश्ता सही नहीं है. अगर वह प्यार से या फिर मैनिपुलेट करके आपसे अपनी मर्जी का काम करवाता है तो आगे चलकर आपको इस रिश्ते में केवल कष्ट ही मिलेगा. 

रोक-टोक 
अगर आपका पार्टनर आपको दोस्तों या फिर परिवार से मिलने से रोकता है, बाहर जाने और फोन पर देर तक बात करने से मना करता है तो इसका मतलब है कि आप टॉक्सिक रिलेशन में हैं आपको जल्द से जल्द इस रिश्ते से बाहर आना चाहिए. 

आपके इमोशन 
किसी भी अच्छे रिश्ते की पहचान होती है कि पार्टनर एक दूसरे के इमोशन को समझे, एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें. अगर आपका पार्टनर आपके इमोशन को नजरअंदाज करता है या फिर इसे मजाक में लेता है तो इससे पता चलता है कि आपका पार्टनर रेड फ्लैग है. 

कपड़ों को लेकर रोक-टोक 
अगर आपका पार्टनर आपके कपड़ों पर रोक-टोक लगाता है वह कहता है या कहती है कि उसे आपकी परवाह है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि ये आपके लिए सही पार्टनर नहीं है. अगर आपका पार्टनर आपकी पसंद के कपड़े पहनने से मना करें इसका मतलब है कहीं ना कहीं आप एक गलत रिश्ते में है. 

Trending news