प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए सिर्फ एक दिन काफी नहीं होता. अगर आप अपने रिश्ते को और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो पूरे साल को वैलेंटाइन ईयर की तरह सेलिब्रेट करें.
Trending Photos
How To Celebrate Valentine's Year: वेलेंटाइन डे प्यार के इजहार का खास दिन माना जाता है. इस मौके पर कपल्स एक-दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट्स देते हैं, डेट पर जाते हैं और अपने प्यार का जश्न मनाते हैं. लेकिन क्या प्यार सिर्फ एक दिन का एहसास है? अगर आप अपने रिश्ते को और मजबूत और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो सिर्फ वैलेंटाइन डे ही नहीं, बल्कि पूरे साल को वैलेंटाइन ईयर की तरह मनाएं. अपने पार्टनर को सालभर छोटे-छोटे सरप्राइज देते रहें, ताकि आपका रिश्ता और भी अटूट और रोमांटिक बन सके.
कैसे मनाएं वेलेंटाइन ईयर?
1. हर महीने एक छोटा सरप्राइज प्लान करें
सिर्फ 14 फरवरी को नहीं, बल्कि हर महीने किसी खास तारीख को पार्टनर के लिए कुछ खास करें. ये सरप्राइज़ बड़ा होने की जरूरत नहीं है, एक छोटी-सा टेक्सट मैसेज, मनपसंद चॉकलेट या एक रोमांटिक नोट भी आपके पार्टनर को स्पेशल महसूस करा सकता है.
2. स्पेशल डेट नाइट प्लान करें
बिजी लाइफस्टाइल में अक्सर कपल्स के पास एक-दूसरे के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर आप हर महीने या हर कुछ हफ्तों में एक स्पेशल डेट प्लान करेंगे, तो ये आपके रिश्ते में ताजगी बनाए रखेगा.
3. सरप्राइज गिफ्ट दें
गिफ्ट देना हमेशा रिश्ते में रोमांच बनाए रखता है. अचानक बिना किसी मौके के दिया गया छोटा-सा तोहफा भी पार्टनर को बहुत खुशी दे सकता है. ये उनकी पसंदीदा किताब, कपड़े, ज्वेलरी या हैंडमेड गिफ्ट हो सकता है.
4. हाथ से लिखा लव लेटर दें
डिजिटल ज़माने में मैसेज और ईमेल के बजाय हाथ से लिखा हुआ एक प्यारा सा लव लेटर आपके पार्टनर को बेहद खास महसूस कराएगा. इसमें अपनी जज्बात जाहिर करें और बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.
5. वीकेंड ट्रिप प्लान करें
अगर आप दोनों को घूमने का शौक है, तो कभी-कभी एक वीकेंड ट्रिप प्लान करें. ये आपके रिश्ते को नया जोश और ताजगी देगा. नए डेस्टिनेशंस पर जाना और साथ में वक्त बिताना रिश्ते को और मजबूत करता है.
6. सरप्राइज़ डिश बनाएं
अपने पार्टनर के लिए खुद खाना बनाना भी एक शानदार तरीका है प्यार जताने का. उनकी पसंदीदा रेसेपी बनाकर एक रोमांटिक लंच या डिनर सेट करें.