Mosquito Bites In Summer: जब कड़ाके की सर्दी के बाद गर्मी दस्तक देने लगती है तो हर कोई सुकून और राहत का अहसास करते हैं, लेकिन ये मौसम अपने साथ कई परेशानियां ला सकता है, उनमें से एक है मच्छरों का आतंक. फिर हमारे घरों में मच्छरदानी और अगरबत्ती का इस्तेमाल बढ़ जाता है. अगर इस कीड़े पर लगाम न लगाई गई तो ये हमें काट-काटकर त्वचा पर निशान बन जाते हैं, जो दिखने में काफी भद्दे लगते हैं. आइए जानते हैं कि इन दागों को कैसे दूर किया जाए.
मच्छर काटने पर न सिर्फ स्किन पर गहरे निशान पड़ जाते हैं, बल्कि इससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनियां जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि मॉसक्विटो बाइट के दागों को कैसे दूर किया जाए.
जब कभी आपको मच्छर काट ले और स्किन पर निशान बन जाए तो प्याज (Onion)को काटकर इसके टूकड़े को निशान की जगह पर लगाएं इससे न सिर्फ मनचाहा रिजल्ट मिलेगा, बल्कि खुजली भी दूर हो जाएगी.
आमतौर पर हम नींबू का रस निकालकर इसके छिलके (Lemon Peel) को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन अगर आप इसके फायदों के बारे में जान लेंगे तो शायद कभी ऐसा नहीं करेंगे. मच्छर काटने पर प्रभावित एरिया में नींबू के छिलके को रगड़ने से निशान गायब हो जाते हैं.
बेकिंग सोडा (Baking Soda) का इस्तेमाल हम आमतौर पर खाने को बेक करने में करते हैं, लेकि अगर मच्छर के काटने पर इस पाउडर को निशान के आसपास लगा देंगे तो मार्क पूरी तरह दूर हो जाएंगे.
सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) आमतौर पर वजन घटाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल साइडर वेनेगर को बालों और स्किन केयर के लिए भी यूज किया जा सकता है. अगर चेहरे या बदन के किसी हिस्से में मच्छर काट ले और आप तीन चम्मच पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका एफेक्टेड एरियाज में लगा लें तो कुछ ही दिनों में मार्क्स गायब हो जाएंगे
ट्रेन्डिंग फोटोज़