नॉनवेज समझकर बड़े मजे से इस 8 रुपये की चीज को खाते हैं लोग, पता चलेगी सच्चाई तो कलेजा आ जाएगा बाहर
Advertisement
trendingNow12612389

नॉनवेज समझकर बड़े मजे से इस 8 रुपये की चीज को खाते हैं लोग, पता चलेगी सच्चाई तो कलेजा आ जाएगा बाहर

अंडा एक ऐसा फूड है जिसे लेकर लंबे समय से बहस हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि अंडा शाकाहारी है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अंडा मांसाहारी है. आइए जानते हैं अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी. 

नॉनवेज समझकर बड़े मजे से इस 8 रुपये की चीज को खाते हैं लोग, पता चलेगी सच्चाई तो कलेजा आ जाएगा बाहर

अंडा एक ऐसा फूड है जिसे मांसाहारी लोग और कुछ शाकाहारी लोग खाते हैं. कुछ चिकन-मटन का सेवन नहीं करते हैं लेकिन अंडे का सेवन करते हैं. ऐसे में सवाल आता है कि अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी. कुछ लोग अंडे को नॉनवेज मानते हैं क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि अंडा मुर्गी देती है इसलिए वह मांसाहारी है. अगर आप भी दुविधा में है हम आपकी दुविधा को दूर करेंगे. 

अंडे को लेकर बहस 
अंडे को लेकर आज भी काफी बहस होती है. शाकाहारी लोगों के अनुसार अंडा वेजिटेरियन होता है. वहीं कुछ लोगों का मत इससे अलग है. कुछ लोग अंडे को मांसाहारी मानते हैं क्योंकि अंडे के अंदर जीवन होता है, ऐसे में वह शाकाहारी कैसे हो सकता है. कुछ लोगों का तर्क है कि दूध भी तो जानवर की बॉडी से आता है ऐसे में वो मांसाहारी नहीं है तो अंडा भी मुर्गी से निकलता है तो वह नॉनवेज कैसे हो सकता है. 

दो तरह के होते हैं अंडे 
अधिकतर भारतीय लोग अंडे को मांसाहार मानते हैं, जिस वजह से वह अंडे का सेवन करने से बचते हैं. वैसे अंडे दो तरह का होता है. फर्टिलाइज्ड और अनफर्टीलाइज्ड एग. हर अंडे में से चूजा नहीं आता है. 

शाकाहारी 
कुछ अंडे शाकाहारी भी होते हैं. जी हां दरअसल जिन अंड़ों में गैमीट नहीं होता है वह शाकाहारी अंडा होता है. जब मुर्गी बिना संपर्क के अंडे देती है इसे अनफर्टिलाइज्ड अंडा कहा जाता है. इन अंडों में से चूजे बाहर नहीं आएंगे. इस वजह से इन अंडों को शाकाहारी अंडा कहा जाता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. zee news किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है. 

Trending news