अक्सर कपल अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गोली, इंजेक्शन समेत कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. अधिकतर महिलाएं प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए दवाई का सेवन करती है. आइए जानते हैं क्या दवाई अनचाही प्रेग्नेंसी को रोक सकती है, गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर से अनुराधा से जानते हैं अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए Pills लेना कितना सही है या नहीं?
Trending Photos
अनचाही प्रेग्नेंसी किसी भी कपल के लिए मुश्किल खड़ी कर देता है. वैसे तो माता-पिता बनना हर कपल का सपना होता है लेकिन कई बार अनचाही प्रेग्नेंसी की वजह से कपल तनाव में आ जाते हैं. ऐसे में कपल अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करते हैं. गोलियों को लेकर अक्सर महिलाएं कंफ्यूज रहती हैं कि क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाना सेहत के लिए अच्छा है या नहीं. आइए नोएडा के भारद्वाज हॉस्पिटल की गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर अनुराधा कुमारी से जानते हैं कि अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने का बेस्ट तरीका क्या है.
गर्भनिरोधक गोली खाना कितना है सुरक्षित
गर्भनिरोधक गोली का सेवन करने से अनचाही प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है लेकिन इन गोलियों को खाने से कुछ नुकसान भी होते हैं. डॉक्टर के अनुसार गर्भनिरोधक गोलियों को खाने से हार्मोनल चैंजेज होते हैं, जिस वजह उल्टी, मतली, मोटापा और पीरियड्स से जुड़ी दिक्कत आ सकती है.
गर्भनिरोधक गोली नहीं मिलता 100% रिजल्ट
डॉक्टर के अनुसार अगर 1 दिन भी अगर कोई महिला गर्भनिरोधक गोली खाना भूल जाती है तो प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकती है. गोलियां 100% अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने में सफल नहीं है. गोलियों का सेवन करने से STI का भी बचाव नहीं होता है.
अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने के लिए क्या है बेस्ट
डॉक्टर ने अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कंडोम को सबसे बेहतर बताया है. कंडोम का इस्तेमाल करने से STI, एड्स जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव हो सकता है. कंडोम का एक नुकसान भी है अगर संबंध बनाने के समय कंडोम फट या फिर लीक हो जाए तो प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकती है. गर्भनिरोधक गोली के मुकाबले कंडोम अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने में मददगार है. वहीं गोलियां अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए 91% प्रतिशत तक असरदार है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.