शराब की लत से 30 दिन में मिल जाएगा छुटकारा, बस आजमाकर देखें ये 6 ट्रिक
Advertisement
trendingNow12637968

शराब की लत से 30 दिन में मिल जाएगा छुटकारा, बस आजमाकर देखें ये 6 ट्रिक

How to stop drinking alcohol: शराब पीना सेहत के लिए बेहद खतरनाक होता है, शराब की लत एक बार लग जाती है तो आसानी से खत्म नहीं होती है. अगर आप भी शराब की लत को छोड़ना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. 

शराब की लत से 30 दिन में मिल जाएगा छुटकारा, बस आजमाकर देखें ये 6 ट्रिक

How to stop drinking alcohol completely: कुछ लोगों को शराब की लत लग जाती है. कहा जाता है कि शराब की लत अगर एक बार लग जाती है तो वह आसानी से छूटती है. वहीं कई लोग ऐसे हैं जो शराब की लत को छोड़ना चाहते हैं लेकिन शराब देखते ही वह खुद को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.अगर आप शराब की लत को छोड़ना चाहते हैं लेकिन छोड़ नहीं पा रहे हैं तो यह टिप्स आपके काम आ सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आप शराब की लत को छोड़ पाएंगे. 

सेहत के लिए हानिकारक 
अधिकतर लोगों को पता है कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है. कभी-कभार शराब का सेवन कर सकते हैं लेकिन रोजाना शराब का सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. शराब के नुकसान जानने के बाद भी दुनियाभर के देशों में शराब के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. आइए जानते हैं शराब की लत कैसे दूर करें. 

खुद करें फैसला 
कुछ लोग शराब छोड़ना चाहते हैं लेकिन उनके मन में ख्याल आता है कि आज शराब पी लेता हूं लेकिन कल से बंद... आप और हम जानते हैं कि कल कभी नहीं आता है. इसलिए किसी भी तरह का प्लान बनाने से पहले खुद को पूरी तरह से तैयार करें. तभी इस आदत से आपको छुटकारा मिलेगा. 

छोड़ने की वजह 
इस बुरी लत से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले वजह ढूंढना बेहद जरूरी होता है. वजह का पता करें कि आप क्यों शराब छोड़ना चाहते हैं. शराब छोड़ने की वजह से रिश्ता, परिवार, प्यार और सेहत कुछ भी हो सकता है. 

इस तरह करे फैसला 
शराब छोड़ने की वजह मिलने के बाद एक डेट फिक्स करें. इसके बाद उस डेट से पहले घर, ऑफिस, कार जहां भी आप शराब रखते हैं वहां से शराब की बोतल हटा दें. वहीं जिन लोगों के साथ शराब पीते हैं उन्हें बता दें कि आप शराब छोड़ रहे हैं ताकि आप तय तारीख से शराब पीना बंद कर दें. 

खुद को बिजी रखें 
जब आप शराब छोड़ने का फैसला करते हैं तो आपको शुरुआत में बार-बार मन में शराब पीने का ख्याल आ सकता है. दिमाग में चल सकता है कि आज पी लेता हूं या पी लेती हूं, ऐसे में आपको इन ख्याल से बचने के लिए खुद को बिजी रखना होगा. खुद को बिजी रखने के लिए म्यूजिक सुन सकते हैं, परिवार के साथ बात कर सकते हैं अपनी पसंद का गेम खेल सकते हैं. समय के साथ शराब की लत पीने की लत खत्म हो जाएगी. 

योग करें 
शराब की लत को छोड़ना चाहते हैं तो रोजाना योग करें. योग और मेडिटेशन करने से आपकी ये गंदी लत खत्म हो जाएगी. 

परिवार-दोस्तों से लें मदद 
शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए परिवार और दोस्तों से मदद लें. उनको अपने फैसले के बारे में बताएं, ताकि वह आपकी मदद कर सकें. शराब छोड़ना आसान नहीं होता है ऐसे में सेल्फ लव पर ज्यादा फोकस करें. ताकि समय के साथ आप शराब की गंदी आदत को छोड़ पाएं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

Trending news