मोबाइल के ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर को साफ रखना मुश्किल नजर आता है, लेकिन कुछ उपायो के जरिए इसे आसान बना जा सकता है, साथ ही नियमित सफाई भी जरूरी है.
Trending Photos
Mobile Cover Cleaning: आजकल ज्यादातर लोग अपने मोबाइल को सेफ रखने के लिए ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर का इस्तेमाल करते हैं. ये कवर फोन को स्क्रैच, धूल और टूटने से बचाने में मदद करता है. हालांकि, वक्त के साथ यह कवर पीला और गंदा हो जाता है, जिससे यह देखने में पुराना और भद्दा लगने लगता है. ऐसा खासकर धूल, ग्रीस, तेल, पसीने और सूरज की किरणों के असर से होता है. लेकिन फिक्र करने की कोई बात नहीं. आज हम आपको कुछ आसान और कारगर तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल के ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर से पीलापन और दाग हटा सकते हैं.
1. बेकिंग सोडा और पानी का घोल
-बेकिंग सोडा एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर है, जो दाग-धब्बों और पीलेपन को हटाने में कारगर साबित होता है.
-आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें.
-इस पेस्ट को कवर पर लगाकर टूथब्रश या स्पंज की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें.
-5 से 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें.
2. सफेद सिरका और गुनगुना पानी
-सफेद सिरका एक बेहतरीन प्राकृतिक क्लीनर है, जो सिलिकॉन से गंदगी और दाग हटाने में मदद करता है.
-आप एक कटोरी में आधा कप सफेद सिरका और आधा कप गुनगुना पानी मिलाएं.
-इसमें सिलिकॉन कवर को 30-40 मिनट के लिए भिगोकर रखें.
-बाद में ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें और साफ पानी से धो लें.
3. टूथपेस्ट से सफाई
-टूथपेस्ट में मौजूद माइक्रो-क्लीनिंग एजेंट्स पीलापन हटाने में मदद कर सकते हैं.
-ट्रांसपेरेंट या सफेद टूथपेस्ट को सिलिकॉन कवर पर लगाएं.
-टूथब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें.
-फिर गुनगुने पानी से धोकर साफ कपड़े से सुखा लें.
4. डिश वॉशिंग लिक्विड और बेकिंग सोडा
-अगर कवर बहुत ज्यादा गंदा हो चुका है, तो डिश वॉशिंग लिक्विड और बेकिंग सोडा का मिश्रण कारगर रहेगा.
-एक कटोरी में एक चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं.
-स्पंज या टूथब्रश से कवर को हल्के हाथों से साफ करें.
-फिर ठंडे पानी से धोकर सुखा लें.
5. एल्कोहल या सैनिटाइज़र से सफाई
-एल्कोहल या सैनिटाइज़र बैक्टीरिया और दाग-धब्बों को हटाने में असरदार होता है.
-कॉटन पैड पर थोड़ा सा रबिंग एल्कोहल या सैनिटाइज़र लें.
-इसे कवर पर लगाकर अच्छी तरह पोंछें.
-अंत में एक साफ कपड़े से सुखा लें.