सुबह उठते ही हाथ-पैर नजर आते हैं पीले, समझ लें बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल
Advertisement
trendingNow12651263

सुबह उठते ही हाथ-पैर नजर आते हैं पीले, समझ लें बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. सुबह उठते ही हाथ-पैरों पर बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के लक्षण नजर आते हैं जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

 

सुबह उठते ही हाथ-पैर नजर आते हैं पीले, समझ लें बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल

High Cholesterol ke Lakshan: कोलेस्ट्रॉल मोम से जैसा पीला फैट होता है जो कि नसों में जमा हो जाता है. कोलेस्ट्रॉल का उत्पादन लिवर में होता है. शरीर में गुड और बैड दो तरह का कोलेस्ट्रॉल होता है. जब खून की नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा काफी बढ़ जाता है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं. सुबह के समय इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं सुबह के समय कोलेस्ट्रॉल को कौन-कौन से लक्षण नजर आते हैं. 

पैरों में दर्द 
सुबह उठने पर पैरों में दर्द महसूस हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह दर्द हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है. बिना किसी वजह से आपके पैरों में दर्द हो रहा हो तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए, बल्कि आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. 

पीले हाथ-पैर 
जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है तो हाथ-पैर पीले दिखाई देते हैं. कोलेस्ट्रॉल की वजह से हाथ और पैरों में सुन्नपन और झुनझनी भी होती है. सुबह उठने के बाद अगर आपकी स्किन के कलर में बदलाव आता है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

पसीना आना 
अगर सुबह उठने के बाद आपको ज्यादा पसीना आता है तो इस लक्षण को गलती से भी नजरअंदाज न करें. ज्यादा पसीना आना हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है. क्योंकि जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है ततो शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई सही से नहीं हो पाती है. इस वजह से पसीना आता है. 

सीने में दर्द 
सुबह उठते ही आपको सीने में दर्द या फिर भारीपन महसूस होता है तो आपको इस संकेत को बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. सीने में भारीपन और दर्द कोलेस्ट्रॉल का लक्षण होता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news