Kiss Day 2023: आज किस डे के खास अवसर पर आप भी अपने पार्टनर खूबसूरत शायरी भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
Trending Photos
Kiss Day 13 February: वैलेंटाइन वीक के सातवे दिन यानी आज 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे से पहले मनाया जाने वाला इन दिन लोग अपने पार्टनर के प्रति स्नेह जताकर रिश्ते को पक्का कर देते हैं. वैसे तो किस कई तरह के होते हैं और हर एक किस का इन दिन अपना महत्व होता है. इस खास दिन के मौके पर आप भी अपने पार्टनर खूबसूरत शायरी भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
1. चुम लूं तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं.
हैप्पी किस डे
2. मुझे बांहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो.
हैप्पी किस डे
3. ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी.
हैप्पी किस डे
4. होठों से तुम्हें आज छू लू इस तरह,
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं,
सिमट जाओ आज की तेरी बांहों में सनम,
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं.
हैप्पी किस डे
5. चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं.
हैप्पी किस डे
6. तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पांव तक शराब जैसी हो.
हैप्पी किस डे
7. कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूंगा.
हैप्पी किस डे
8. बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ.
हैप्पी किस डे
9. लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियां चुरा लूं रंगत उड़ा दूं,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे.
हैप्पी किस डे
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.