वूलन के कपड़ों से निकल रहे हैं रोएं, आजमाएं ये ट्रिक्स
Advertisement
trendingNow12534107

वूलन के कपड़ों से निकल रहे हैं रोएं, आजमाएं ये ट्रिक्स

वूलन कपड़ों से रोएं निकलने लगे हैं, तो यहां बताए गए उपाय कारगर साबित हो सकते हैं.

वूलन के कपड़ों से निकल रहे हैं रोएं, आजमाएं ये ट्रिक्स

गर्म कपड़ों को पहनकर सोने या गलत तरीके से रखने पर स्वेटर, जैकेट, शॉल और कोट से रोएं निकलने लगते हैं. इससे वूलन कपड़े का लुक बिगड़ जाता है. हालांकि, चिंता की बात नहीं है क्योंकि कुछ आसान और प्रभावी तरीके हैं, जिनसे आप इन रोएं को मिनटों में साफ कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बता रहे हैं, जिससे आप उसे फिर से चिकना और मुलायम बना सकते हैं.  

लिंट रोलर का इस्तेमाल करें

लिंट रोलर एक बहुत ही प्रभावी तरीका है जिससे आप कपड़ों पर से रोएं और धूल झाड़ सकते हैं. बस रोलर को कपड़े पर घुमा लें, और सारे रोएं चिपक कर बाहर निकल आएंगे. यह तरीका खासकर स्वेटर और जैकेट्स के लिए बहुत अच्छा है. 

इसे भी पढ़ें- बिना किसी डैमेज, स्वेटर पर लगे दाग को हटाने के लिए आजमाएं ये तरीका

 

टेप का उपयोग करें  

अगर आपके पास लिंट रोलर नहीं है, तो कोई बात नहीं. आप सादा चिपकने वाला टेप भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बड़े टेप को काट कर उसे कपड़े पर चिपका लें और फिर धीरे से हटा लें. इससे भी कपड़े से रोए साफ हो जाते हैं.

हेयर रिमूवल या शेविंग ब्लेड
 

स्वेटर या ऊनी कपड़ों पर से रोए हटाने के लिए आप हेयर रिमूवल या शेविंग ब्लेड का उपयोग कर सकते हैं. बस ध्यान रखें कि हल्के हाथों से इसे इस्तेमाल करें ताकि कपड़ा फट न जाए. शेविंग ब्लेड को कपड़े की सतह पर धीरे-धीरे चलाएं, इससे कपड़ों पर जमे रोए साफ हो जाएंगे.  

वॉशिंग मशीन में डालें

अगर कपड़े ज्यादा गंदे या रोएं से भरे हैं, तो आप उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल सकते हैं. कपड़े धोने के दौरान मशीन में कुछ कपड़े धोने वाले बैग डालें, जो कपड़ों को एक जगह पर रखते हैं और रोएं को बाहर निकालने में मदद करते हैं.

इसे भी पढ़ें- इन गलतियों के कारण जल्दी खराब होते हैं वूलन कपड़े, रट लें स्वेटर के केयर का सही तरीका

 

 

Trending news