1 से 2 साल के बच्चे को नॉनवेज खिलाना चाहिए या नहीं?
Advertisement
trendingNow12646374

1 से 2 साल के बच्चे को नॉनवेज खिलाना चाहिए या नहीं?

1 से 2 साल के बच्चे के माता-पिता उनकी डाइट में लगभग सबकुछ शामिल कर देते हैं. वहीं कुछ माता-पिता अपने बच्चे को नॉनवेज खिलाना शुरू कर देते हैं. क्या 1 से 2 साल के बच्चे को नॉनवेज खिलाना चाहिये या नहीं. 

 

1 से 2 साल के बच्चे को नॉनवेज खिलाना चाहिए या नहीं?

माता-पिता अक्सर अपने बच्चे की हेल्थ को लेकर परेशान रहते हैं. 1 से 2 साल के बच्चे के माता-पिता अपने बेबी की डाइट को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. ऐसे में कई बार सवाल उठता है कि क्या 1 से 2 साल के बच्चे को नॉनवेज खिलाना चाहिए या नहीं. कुछ लोग छोटे बच्चे को चिकन या फिर मटन खिलाना शुरू कर देते हैं. आइए जानते हैं 1 से 2 साल के बच्चे को नॉनवेज खिलाना चाहिए या नहीं. 

एक्सपर्ट की राय 
1 से 2 साल के बच्चे को नॉनवेज खिलाना चाहिए या नहीं, इस पर एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है. कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि एक से दो साल के बच्चे को नॉनवेज नहीं खिलाना चाहिए, क्योंकि इस उम्र में पाचन तंत्र पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ होता है ऐसे में नॉनवेज में मौजूद बैक्टीरिया से बच्चे की सेहत पर असर पड़ सकता है. वहीं कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि आप 1 से 2 साल के बच्चे को नॉनवेज खिला सकते हैं. लेकिन नॉनवेज घर में पका हुआ होना चाहिए. बच्चों को हल्का नॉनवेज खिला सकते हैं. 

बच्चों को खिलाने के लिए नॉनवेज कैसा होना चाहिए
छोटे बच्चों को अगर आप नॉनवेज खिला रहे हैं तो ध्यान दें कि नॉनवेज सही से पका हो, आधा कच्चा नॉनवेज आपके बच्चे की सेहत खराब कर सकता है. बच्चे को हमेशा ताजा नॉनवेज बनाकर खिलाएं पुराना मांस बच्चों को न खिलाएं. 

नॉनवेज खाने से नुकसान 
बच्चों को नॉनवेज खिलाने को लेकर कई रिसर्च में पाया गया है कि एक से दो साल के बच्चों को नॉनवेज खिलाना खतरनाक हो सकता है. बच्चों को कच्चा मांस, मछली और अंडा नहीं खिलाना चाहिए क्योंकि इनमें मौजूद बैक्टीरिया और पैरासाइड बच्चों के पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं. आधा पका हुआ मीट खाने से बच्चों को कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं. ज्यादा मात्रा में बच्चों को नॉनवेज खिलाने से वह मोटापे का शिकार हो सकते हैं. 

डॉक्टर की सलाह 
अगर आप अपने बच्चे को नॉनवेज खिलाना चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर की सलाह लें. डॉक्टर के कहने पर ही अपने बच्चे की डाइट में नॉनवेज को शामिल करें. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news