बार-बार शैंपू करने से नहीं खत्म होगा डैंड्रफ, छुटकारा पाने के लिए नींबू से करें ये आसान उपाय
Advertisement
trendingNow12651528

बार-बार शैंपू करने से नहीं खत्म होगा डैंड्रफ, छुटकारा पाने के लिए नींबू से करें ये आसान उपाय

Dandruff Home Remedy: बालों से गिरकर शोल्डर पर जमा हो रहे डैंड्रफ से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो शैंपू बदलने से बात नहीं बनेगी. घर पर नींबू से करें ये रामबाण उपाय.

 

बार-बार शैंपू करने से नहीं खत्म होगा डैंड्रफ, छुटकारा पाने के लिए नींबू से करें ये आसान उपाय

ड्राइनेस के कारण बालों में डैंड्रफ की समस्या बहुत आम है. कई लोग इसे सफाई की कमी का नतीजा समझते हैं, और इससे छुटकारा पाने के लिए रोजाना शैंपू करने पर जोर देते हैं. लेकिन यह तरीका रूसी को कुछ घंटों तक ही कंट्रोल कर पाता है.

ऐसे में अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं और बार-बार शैंपू बदलने से कोई असर नहीं हो रहा है, तो आज हम आपको कुछ खास घरेलू उपाय बता रहे है जिनसे आप डैंड्रफ की समस्या से आसानी से निपट सकते हैं-

इसे भी पढ़ें- खाते वक्त कैंसर खुद देता है अपने होने का सबूत, किलर डिजीज के 5 रेड फ्लैग भूल से भी न करें मिस

 

डैंड्रफ से छुटकारा पाने का नेचुरल तरीका

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नींबू एक बेहतरीन उपाय है. इसके लिए आपको एक कटोरी में नींबू का रस निकालना है और इसे अपनी स्कैल्प पर लगाना है. कुछ समय बाद शैंपू से बाल धो लें.

इस तेल में मिलाकर लगाएं नींबू

नींबू और अरंडी के तेल का मिश्रण भी डैंड्रफ को दूर करने में मददगार होता है. इसके लिए अरंडी का तेल और नींबू का रस अच्छे से मिला लें और इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर कुछ समय बाद धो लें.

यह उपाय भी जबरदस्त

नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, और जब इसमें नींबू का रस मिलाया जाता है, तो यह डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए एक कटोरी में नारियल तेल लें, उसमें कपूर और नींबू का रस मिलाकर इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं. कुछ समय बाद शैंपू से धो लें.

इसे भी पढ़ें- ईट-पत्थर भी पचा लेगा आपका पेट, बस रोज खाते रहे ये 5 फाई फाइबर फूड्स

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 

Trending news