सीधे और सिल्की बाल हर किसी को पसंद होते हैं. सिल्की बालों के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करते हैं. वहीं इन दिनों बालों को स्ट्रेट करने के लिए अलसी हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं क्या अलसी के बीज को बालों में लगाने से बाल होते हैं सिल्की और सीधे?
Trending Photos
सिल्की और स्ट्रेट बाल हर किसी को पसंद होते हैं. सिल्की और स्ट्रेट बालों की वजह से पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच खासकर महिलाओं के बीच रिबॉन्डिंग और स्मूदनिंग का क्रेज काफी देखने को मिला है. फ्रिजी और रफ बालों के लिए महिलाएं कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट करवाती हैं. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर सिल्की और सीधे बालों के लिए अलसी के बीज का जेल काफी ट्रेंड में बना हुआ है. माना जाता है कि अलसी के बीज को बालों में लगाने से बाल सीधे और सिल्की हो जाएंगे.
क्या अलसी के बीज को बालों में लगाने से बाल होते हैं सिल्की और सीधे ?
हां असली के बीजों से बना जेल लगाने से बाल सिल्की और सीधे होते हैं. अलसी के बीज में प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि स्कैल्प को नरिश करता है वहीं बालों की डीप कंडिशनिंग कर जड़ों को मजबूत बनाता है.
कैसे बनाएं अलसी के बीज का जेल
एक पैन में 2 कप अलसी के बीज को 4 कप पानी में डालकर मीडियम आंच पर उबाल लें.
स्टेप 01- अब चम्मच की मदद की से पानी को चलाते रहें.
स्टेप 02- आपको पैन में जेल नजर आने लगेगा.
स्टेप 03- जैसे ही आपको मोटा जेल नजर आए जाएं तो गैस बंद कर दें.
स्टेप 04- अब कॉटन के कपड़े में अलसी के बीज को निकाल कर छान लें. इस दौरान मिश्रण गर्म होना चाहिए. ठंडा होने पर जेल टाइट हो जाएगा. कपड़े की मदद से पूरा जेल छान लें.
स्टेप 05- अलसी के बीज का जेल एकदम एलोवेरा जेल की तरह नजर आएगा. इस जेल को आप 1 से 2 हफ्ते के लिए स्टोर कर सकते हैं.
बालों में कैसे लगाएं जेल
अब इस चेल को ब्रश या फिर हांथों की मदद से स्कैल्प से लेकर बालों में लगाएं. जल जेल सूख जाए तो ठंडे पानी से हेयर वॉश कर लें. हफ्ते में दो बार इस जेल का इस्तेमाल करें. आपको कुछ ही समय में असर देखने को मिलेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.