HPSC HDO Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से बागवानी विकास अधिकारी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. कैंडिडेट्स को 16 मार्च 2023 तक आवेदन करना होगा.
Trending Photos
HPSC HDO Recruitment 2023: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. अगर आप एग्रीकल्चर फील्ड में ग्रेजुएट हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हाल ही में एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक आयोग ने बागवानी विभाग, हरियाणा में बागवानी विकास अधिकारी (ग्रुप-बी) (Horticulture Development Officer) के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इन पदों के लिए आयोग ने योग्य उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. कैंडिडेट्स के पास 16 मार्च 2023 तक इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करने का समय हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर एचडीओ पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
HPSC HDO Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा बागवानी विभाग में कुल 63 बागवानी विकास अधिकारी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
HPSC HDO Recruitment 2023: जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एक विषय के रूप में बागवानी के साथ कृषि (ऑनर्स) या बागवानी में बीएससी. की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स ने हिंदी या संस्कृत में मैट्रिक मानक या हायर एजुकेशन हासिल किया हो.
HPSC HDO Recruitment 2023: आयु सीमा
बागवानी विकास अधिकारी के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार की आयु सीमा 16 मार्च 2023 को 18 से 42 साल निर्धारित की गई है.
HPSC HDO Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरीऔर अन्य राज्यों की सभी रिजर्व कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगजान करना होगा.
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों की सभी रिजर्व कैटेगरी की सभी फीमेल कैंडिडेट्स और अनुसूचित जाति, बीसी-ए के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए, हरियाणा के बीसी-बी/ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) वर्ग को 250 रुपये शुल्क देना होगा.
HPSC HDO Recruitment 2023: सैलरी
हरियाणा में बागवानी विकास अधिकारी के पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को पे-लेवल 6 के तहत 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं