Government Jobs: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सीनियर असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11496968

Government Jobs: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सीनियर असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

AAI Vacancy 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सीनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्तियां निकाली है. इस भर्ती के तहत आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स 20 जनवरी से पहले ही अप्लाई कर दें. यहां देखें डिटेल्स...

Government Jobs: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सीनियर असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बहुत ही शानदार मौका है. दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उत्तरी क्षेत्रीय मुख्यालय ने सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स एएआई की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है.

इन जगहों पर होनी है नियुक्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 53 पदों को भरा जाएगा. आपको बता दें कि भर्तियां चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए निकाली गई हैं. 

आवेदन करने की लास्ट डेट
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2023 है. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 53 पदों को भरा जाएगा. 
सीनियर असिस्टेंट (राजभाषा) – 5 पद
सीनियर असिस्टेंट (फाइनेंस) – 16 पद
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 32 पद

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा
सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. 

एप्लीकेशन फीस
सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक और प्रशिक्षु जिन्होंने एएआई में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरी कर ली है उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

सैलरी
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को वेतनमान और लेवल – रु. एनई -6 लेवल (सीनियर असिस्टेंट) के तहत 36,000-3% -1,10,000 रुपये दिए जाएंगे.

सिलेक्शन
इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए उन्हें ऑनलाइन परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

Trending news