DVET Recruitment 2022: क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, लास्ट डेट है नजदीक, फटाफट करें आवेदन
Advertisement
trendingNow11334354

DVET Recruitment 2022: क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, लास्ट डेट है नजदीक, फटाफट करें आवेदन

DVET Maharashtra Recruitment 2022: व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, महाराष्ट्र ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के 1457 पदों पर की जाएंगी. इसके लिए आवेदन 7 सितंबर 2022 तक किया जा सकता है.  यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हर एक जानकारी दे रहे हैं.

 

DVET Recruitment 2022: क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, लास्ट डेट है नजदीक, फटाफट करें आवेदन

DVET Maharashtra Bharti 2022: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बेहतर अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, महाराष्ट्र (Directorate of Vocational Education and Training, Maharashtra) ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों पर की जाएंगी. व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा इस भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिस के मुताबिक क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर (Craft Instructor) के कुल 1457 पदों पर वैकेंसी है. 

ऑफिशियल वेबसाइट
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.dvet.gov.in  पर जाकर कर सकते हैं. आपको बता दें कि सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. ये भर्ती मुंबई, पुणे, नागपुर, अमरावती, औरंगाबाद और नासिक जिलों में होगी. 

आवेदन के लिए अंतिम तिथि
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द आप ऑनलाइन आवेदन कर दें. इसके लिए कुछ ही दिन बचे हैं. आपको बता दें कि आवेदन 7 सितंबर 2022 तक किया जा सकता है. 

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
1.क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन वाले अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के संबंधित ब्रांच में कम से कम सेकेंड डिवीजन डिप्लोमा होना चाहिए. 
2.संबंधित ट्रेड में अभ्यर्थियों को कम से कम चार साल का अनुभव मांगा गया है. 

जानें कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर भर्ती होने के बाद शानदार सैलरी मिलेगी. क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन लेवल एस-14 दिया जाएगा, जिसके हिसाब से अभ्यर्थियों को 38600-122800 रुपये सैलरी मिलेगी. 

पूरा नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news