BHU-IUCTE Faculty Recruitment 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में विभिन्न विषयों के लिए प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित मांगे गए हैं. अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें.
Trending Photos
BHU-IUCTE Faculty Recruitment 2022: बीएचयू में नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) में कुछ पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन (Inter University Center for Teacher Education, IUCTE) में कई रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देख सकते हैं.
इन विषयों पर फैकल्टी के पदों के लिए निकली भर्ती
बीएचयू ने विभिन्न विषयों के लिए प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. केंद्र द्वारा जारी इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इस विज्ञापन के मुताबिक कंप्यूटर, आइसीटी एजुकेशन, हायर एजुकेशन, लाइफ साइंसेस, मैनेजमेंट, फिजिकल साइंसेस, कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेस, इंजीनियरिंग और एजुकेशनल टेक्नोलॉजी विषयों के लिए फैकल्टी के पदों को भरा जाना है.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसर पदों के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में पीएचडी और कम से कम 10 वर्षों का टीचिंग एक्सपीरियंस. इसके अलावा पीएचडी के साथ संबंधित इंडस्ट्री में कम से कम 10 वर्षों का प्रोफशनल के तौर पर अनुभव होना चाहिए.
एसोशिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के साथ 8 वर्षों का टीचिंग एक्सपीरियंस मांगा गया है.
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी और यूजीसी नेट/सीएसआइआर नेट/स्लेट उत्तीर्ण होना चाहिए.
आवेदन की आखिरी तारीख
बीएचयू के शिक्षक शिक्षा के लिए अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र (आइयूसीटीई)में विभिन्न विषयों के फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, अभ्यर्थियों को आवेदन की हार्ड कॉपी 8 अक्टूबर 2022 तक जमा करानी होगी.
ऑफिशियल वेबसाइट
बीएचयू में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स आईयूसीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट iucte.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iucte.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद रजिस्टर्ड ईमेल आइडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करके एप्लीकेशन सब्मिट करें.
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
अभ्यर्थियों को सब्मिट किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स 8 अक्टूबर तक आइयूसीटीई के सीनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के कार्यालय में जमा कराना होगा.