केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री किरेन रिजिजू ने एक कार्यक्रम में वोट को लेकर दिल की बात सामने रख दी. बोले कि आजकल तो माहौल इतना बदल चुका है कि अच्छे काम करने पर भी आपको वोट नहीं मिलता है. उन्होंने राजनीति में आए बदलाव की भी चर्चा की.
Trending Photos
भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में है लेकिन हाल में हुए लोकसभा चुनाव में उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला. कई महीने बीत चुके हैं पर शायद वो टीस नेताओं को अब भी है. बहुमत न मिलने के कारण गठबंधन सरकार चल रही है जबकि चुनाव प्रचार में भाजपा के नेता 400 पार का दावा कर रहे थे. अब सरकार में वरिष्ठ और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राजनीति का स्तर गिरने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आजकल आप अच्छे काम करके भी वोट नहीं पा सकते.
रिजिजू ने आगे कहा कि पहले संसद में ‘अच्छी चर्चा’ होती थी लेकिन आज सदन में काफी शोरगुल होता है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लोगों की मानसिकता बदल गई है और ऐसे बहुत कम लोग हैं जो अच्छे काम की सराहना करते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले कुछ वर्षों में राजनीति में बदलाव देखा है. आज, आप अच्छे काम करके भी वोट नहीं पा सकते... अगर आप कुछ अच्छा बोलते हैं तो कोई सुनता भी नहीं है.'
Addressing at the Sant Eshwer Samman - 2024 in Bharat Mandapam, New Delhi.https://t.co/ISrbjax3gl
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 2, 2024
भाषण का वो हिस्सा पढ़िए
'देश के भविष्य को बनाने वाले अभी भी बहुत है. हमने राजनीति को बदलते देखा है. मैंने 7 बार चुनाव लड़ा है. देखते-देखते लोग कितने बदल चुके हैं. आजकल अच्छा काम करने जाओ, तो आप उससे वोट प्राप्त नहीं कर सकते. अच्छा काम को मानने वाले भी बहुत कम रह गए हैं. अच्छा चीज बताने से कोई सुनता भी नहीं है. मैं ही शायद ऐसा कैंडिडेट था जो इस बार चुनाव में नामांकन भरने के बाद गया ही नहीं. काउंटिंग में भी नहीं गया. सोचा कि लोगों को टेस्ट करके देखता हूं.'
रिजिजू राष्ट्रीय सेवा भारती और संत ईश्वर फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसमें समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. रिजिजू ने कहा, 'सामाजिक व्यवस्था बहुत बिगड़ चुकी है, राजनीतिक दृष्टि से भी. जब हम युवा सांसद थे, तो संसद में बहुत बढ़िया चर्चा होती थी.'