आधे भारत में आसमानी आफत? दिल्ली-NCR में दिखा ट्रेलर, मौसम विभाग की इस चेतावनी को हल्के में मत लीजिए
Advertisement
trendingNow12597149

आधे भारत में आसमानी आफत? दिल्ली-NCR में दिखा ट्रेलर, मौसम विभाग की इस चेतावनी को हल्के में मत लीजिए

Weather News: मौसम विभाग (IMD) ने डरावनी चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार और रविवार को गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई थी. दिल्ली-एनसीआर में उस चेतावनी का ट्रेलर कई जगह देखने को मिला. इसके साथ ही मौसम (Mausam) में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

आधे भारत में आसमानी आफत? दिल्ली-NCR में दिखा ट्रेलर, मौसम विभाग की इस चेतावनी को हल्के में मत लीजिए

Delhi NCR Weather: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. जो लोग हजारों रुपये खर्च करके बर्फबारी और ठंड सेलिब्रेट करने कश्मीर या अन्य पहाड़ी इलाकों में गए हैं उन्हें छोड़ दिया जाए तो आधा भारत मौसम की मार से परेशान है.  एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई राज्यों में मौसम अचानक बदल गया है. कई शहरों में बारिश और वज्रपात के बीच कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राज्य के अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. कई जगह रात का तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर चुका है. सुबह हो या शाम ठंडी हवा गलन पैदा कर रही है. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जैसे तैसे काम चल जाता है, इसके बाद लोग ठिठुरने को मजबूर हो उठते हैं. इससे पहले मौसम विभाग (IMD) ने जो डरावनी चेतावनी जारी की थी. उसका ट्रेलर कुछ देर पहले दिल्ली-एनसीआर में बारिश के रूप में देखने को मिल चुका है. 

इन राज्यों में संभलकर!

कई राज्यों से बारिश की खबर आई. ठंड के बेसिक्स की बात करें तो बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में कई राज्यों में संभलकर रहने की जरूरत है. ठंड में शरीर की सेहत को लेकर खास एहतियात बरतना चाहिए.  पंजाब और हरियाणा में भी प्रचंड ठंड पड़ रही है. पंजाब में मिनिमम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहां भी कुछ इलाकों में बारिश हुई. इसी तरह राजस्थान की बात करें तो जयपुर सहित 17 जिलों में बारिश हुई. वीकेंड पर सुबह से बारिश का माहौल बनने लगा था. एकाएक कई शहरों में बारिश होने लगी. जयपुर, अजमेर के किशनगढ़, पाली के सोजत, नागौर में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई. इसके अलावा बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, फतेहपुर (सीकर), बाड़मेर में बारिश हुई. कई शहरों में ओले भी गिरे. वीकेंड पर कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान लगाया गया था. खासकर यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई थी. 

और सताएगी सर्दी कल भी बारिश होगी?

उत्तर भारत में ठंड फिर से तीखे तेवर दिखा रही है. पहाडो़ं में भर्फबारी से नीचे मैदानी इलाकों के लोग ठंड से थरथरा रहे हैं. खासकर सुबह और रात में कोहरे के साथ हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. दिल्ली में फिर कई इलाके धुंध की चादर में छिपे रहे. कई राज्य भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर भारत के बाकी राज्यों में ठंड अपने चरम पर है. राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक तापमान कम रहने और बारिश की संभावना है. बारिश का दौर रविवार को भी जारी रह सकता है. दिल्ली में शनिवार को घने कोहरे की वजह से 45 ट्रेने देरी से पहुंची. कई शहरों से कम विजिबिलिटी की खबरें आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- देश के लिए चुनौती हैं ये 4 चीजें, अमित शाह ने बताए सबके नाम; जानें निपटने के लिए क्या है सरकार का प्लान

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news