Weather Update Today: हिमाचल में बर्फबारी के चलते अभी भी बंद हैं 134 सड़कें, दिल्ली में भी तेजी से लुढ़का पारा
Advertisement
trendingNow12574918

Weather Update Today: हिमाचल में बर्फबारी के चलते अभी भी बंद हैं 134 सड़कें, दिल्ली में भी तेजी से लुढ़का पारा

Weather Update Today: दिल्ली में गुरुवार को फिर तापमान गिर गया, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि यहां अभी भी 134 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. 

Weather Update Today: हिमाचल में बर्फबारी के चलते अभी भी बंद हैं 134 सड़कें, दिल्ली में भी तेजी से लुढ़का पारा

Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी-भी शीतलहर बनी हुई है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में 9 डिग्री तापमान मापा गया. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी के कहर के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते अभी भी 134 सड़कें बंद हैं. हिमाचल में लाहौल और स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडी जगह रही, यहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश में भी बारिश के बाद पारा तेजी से नीचे गिरा है. हालांकि कोहरे से लोगों को राहत मिली है. 

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 9 डिग्री सेल्सियस तापमान मांपा गया. साथ ही मौसम विभाग की तरफ से आज दिनभर बादल छाए रहने और शाम के समय हल्की बारिश होने का अनुमान है. IMD अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को कम से कम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस के दिन भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही. दिल्ली का 24 घंटे का AQI शाम चार बजे 336 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. 

हिमाचल प्रदेश मौसम 

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो कई जिलों बर्फबारी के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं. प्रदेश में लाहौल और स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अटारी और लेह, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल और स्पीति जिले में ग्रामफू सहित तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं. शिमला में सबसे ज्यादा 77 सड़के बंद हैं.

कश्मीर में कैसा है मौसम?

कश्मीर में भी ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है और घाटी में भीषण ठंड जारी है जिससे कई जलाशय और कई इलाकों में जलापूर्ति लाइन जम गई हैं. IMD ने अगले दो दिनों में कश्मीर में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का पूर्वानुमान जाहिर किया है. गुलमर्ग को छोड़कर, कश्मीर घाटी के अन्य सभी मौसम केंद्रों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कश्मीर घाटी फिलहाल 21 दिसंबर से शुरू हुए ‘चिल्ला-ए-कलां’ के दौर से गुजर रही है. इस अवधि में 40 दिन तक भीषण ठंड पड़ती है. 

राजस्थान-पंजाब का मौसम

राजस्थान के कई इलाकों में बुधवार को भी घने कोहरे से ढके रहे. जयपुर IMD के मुताबिक गुरुवार का तापमान 14 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में एक जगह हल्की बारिश हुई जबकि कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. वहीं पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में गुरुवार को 8.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब का फरीदकोट (4.2) सबसे ठंडा इलाका रहा. इसके अलावा अमृतसर 5.4, गुरदासपुर 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Trending news