Prayagraj MahaKumbh Video: आज से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो गया है. 12 सालों में लगने वाले इस महाकुंभ में श्रद्धालु बहुत दूर से आए है. ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें एक रश्यिन महिला माथे पर बिंदी लगाकर, गले में माला डालकर मेरा भारत महान के नारे लगाती हुई दिखाई दी. उसने कहा कि वो पहली बार इस महाकुंभ का लुत्फ उठा रही है और गंगा मैया से आर्शीवाद लेने आई है. उसने कहा कि वो बता नहीं सकती वो यहां आकर, इतने सारे लोगों को देखकर कितना खुश महसूस कर रही है. आप भी देखें ये वीडियो......