Uttarakhand News: चारों धामों में अब तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11926019

Uttarakhand News: चारों धामों में अब तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड

Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल वेदर रोड (All weather road) की आधारशिला रखकर उत्तराखंड में बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया था. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य चार धाम: यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए हर मौसम में कनेक्टिविटी बढ़ाना है. 

Uttarakhand News: चारों धामों में अब तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड

Chardham Yatra: चार धाम यात्रा में इस बार नया रिकॉर्ड कायम हुआ है. अब तक चार धाम यात्रा में रिकार्ड 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यानी तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं. जो 2022 की चार धाम यात्रा में पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या से कहीं ज्यादा है. यानी इस साल चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले यात्रियों के पूर्व के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. उत्तराखंड सरकार के मुताबिक चारधाम यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही बढ़ोतरी आल वेदर रोड की सफलता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल प्रबंधन को दिखाती है. इसी साल दिसंबर महीने में राज्य में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट से पहले ये आंकड़े टूरिज्म सेक्टर में निवेश करने की चाहत रखने वाले कारोबारियों को आकर्षित कर रहे हैं.

बीते 3 सालों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी का आंकड़ा

2021         5.18 लाख (कोविड से बाधित)
2022         46.27 लाख 
2023         50.12लाख (16 अक्टूबर तक )

हर मौसम में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस

27 दिसंबर 2016 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल वेदर रोड की आधारशिला रखकर उत्तराखंड में बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य चार धाम : यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए हर मौसम में कनेक्टिविटी बढ़ाना है.

सुरक्षित और सुगम यात्रा का भरोसा

यह परियोजना तीर्थयात्रियों को परिवहन में सुरक्षित और सुगम यात्रा प्रदान करेगी, जिससे वे मौसम की स्थिति या प्राकृतिक बाधाओं से बाधित हुए बिना अपनी यात्रा सुगमता से कर सकेंगे. इस बारहमासी सड़क परियोजना का कार्य पूरा होने से क्षेत्र और क्षेत्रवासियों को बेहद लाभ मिलेगा, जिसके सकारात्मक परिणाम वर्तमान में दिखने लगे है. यह क्षेत्र में व्यापार को सुविधाजनक तथा पर्यटन को और भी बढ़ावा दे रहा है, जो अंततः उत्तराखंड के आर्थिक विकास को मजबूती देगा.

डबल इंजन सरकार का दावा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए थे, जिसमें चारों धामों में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण से लेकर दर्शन तक की अलग-अलग व्यवस्था शामिल है. यात्रा के लिए अधिक संख्या में उन्नत एम्बुलेंस उपलब्ध करना और डॉक्टरों की एक विशेष टीम का गठन जिसके कारण  श्रद्धांलुओं के लिए यात्रा बेहद सुविधाजनक रही. इसी क्रम में चार धाम तीर्थ स्थलों पर 50 हेल्थ ATM भी स्थापित किए गए जो तीर्थयात्रियों को टेली-मेडिसिन सेवाएं प्रदान कर रहा है.

डबल इंजन सरकार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड की सरकार चारधाम यात्रा को और अधिक सुगम और सफल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है, जिसके परिणाम स्वरुप ये आकड़े आने वाले वर्षों में अनेक नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news