दिमाग में हर समय क्यों आते हैं गंदे ख्याल, प्रेमानंद महाराज ने वजह और समाधान दोनों बता दिए

Shailjakant Mishra
Feb 05, 2025

प्रेमानंद महाराज

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज भक्तों को आध्यात्मिक और सद्मार्ग पर चलने की सीख देते हैं.

प्रेमानंद महाराज की सीख

प्रेमानंद जी महाराज के भक्ति और सही मार्ग पर चलने के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

सवालों के मिलते उत्तर

प्रेमानंद महाराज भक्तों को आशीर्वाद देने के साथ ही सवालों का उत्तर भी देते हैं. इनसे जीवन से जुड़ी सीख भी मिलती हैं.

गंदे विचारों से कैसे बचें?

ऐसा ही एक सवाल एक भक्त ने महाराज जी से पूछा कि अक्सर मन में गंदे विचार क्यों आते हैं और इनसे कैसे बच सकते हैं.

प्रेमानंद महाराज ने बताया

प्रेमानंद महाराज ने इसका जवाब देते हुए बताया कि मन बेहद चंचल होता है. इसकी गति बेहद तेज होती है.

आसान नहीं मन काबू करना

मन को काबू में करना आसान नहीं है. एक साधक मन को कंट्रोल करने मं पूरा जीवन लगा देता है.

गलत संगति और बुरे कर्म वजह

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि बुरे विचार आने के पीछे पूर्व जन्म के कर्म और गलत संगति है. जिनके प्रभाव से बुरे विचार की परेशानी झेलनी पड़ती है.

कैसे बचें

प्रेमानंद महाराज ने इन बुरे विचारों से बचने का भी रास्ता बताया है. उन्होंने कहा बुरे विचार आएं तो भजन का सहारा लें. इससे पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी.

मन को रख पाएंगे काबू

इसके अलावा खुद को व्यस्त रखें, अच्छे कामों में मन लगाएं. ग्रंथों का अध्ययन करें. प्रकृति के साथ समय बिताएं. यह भटके मन को काबू में करता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story