वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज भक्तों को आध्यात्मिक और सद्मार्ग पर चलने की सीख देते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज के भक्ति और सही मार्ग पर चलने के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
प्रेमानंद महाराज भक्तों को आशीर्वाद देने के साथ ही सवालों का उत्तर भी देते हैं. इनसे जीवन से जुड़ी सीख भी मिलती हैं.
ऐसा ही एक सवाल एक भक्त ने महाराज जी से पूछा कि अक्सर मन में गंदे विचार क्यों आते हैं और इनसे कैसे बच सकते हैं.
प्रेमानंद महाराज ने इसका जवाब देते हुए बताया कि मन बेहद चंचल होता है. इसकी गति बेहद तेज होती है.
मन को काबू में करना आसान नहीं है. एक साधक मन को कंट्रोल करने मं पूरा जीवन लगा देता है.
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि बुरे विचार आने के पीछे पूर्व जन्म के कर्म और गलत संगति है. जिनके प्रभाव से बुरे विचार की परेशानी झेलनी पड़ती है.
प्रेमानंद महाराज ने इन बुरे विचारों से बचने का भी रास्ता बताया है. उन्होंने कहा बुरे विचार आएं तो भजन का सहारा लें. इससे पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी.
इसके अलावा खुद को व्यस्त रखें, अच्छे कामों में मन लगाएं. ग्रंथों का अध्ययन करें. प्रकृति के साथ समय बिताएं. यह भटके मन को काबू में करता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.