प्रेम का सबसे बड़ा प्रतीक है यूपी का ये मंदिर, वैलंटाइन डे पर हुई थी स्थापना

Pooja Singh
Feb 10, 2025

प्रेम मंदिर

वृंदावन का प्रेम मंदिर प्रेम का प्रतीक है. यह भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में फेमस है.

किसने की स्थापना?

इसकी स्थापना जगद्गुरु कृपालु महाराज ने की थी. मंदिर की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी और मंत्रमुग्ध कर देगी.

प्रेम को समर्पित

यह मंदिर भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम को समर्पित है. वैलेंटाइन डे के दिन भूमि पूजन किया गया था.

कितना समय लगा?

यह मंदिर सफेद इटैलियन करारा संगमरमर से बना है. इस मंदिर को बनाने में करीब 11 साल लगे थे.

मंदिर का निर्माण

प्रेम मंदिर का निर्माण कार्य 2001 में शुरू हुआ था. प्रेम मंदिर की ऊंचाई 125 और लंबाई 122 फीट है. इसकी चौड़ाई लगभग 115 फीट है.

कितनी आई लागत?

इस मंदिर को बनाने में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आई थी. साथ ही राजस्थान और यूपी के हजारों शिल्पकारों ने काम किया था.

भारतीय शिल्पकला

यह मंदिर प्राचीन भारतीय शिल्पकला का नमूना है. प्रेम मन्दिर का लोकार्पण 17 फरवरी को किया गया था.

फूल बंगला

इस मंदिर में श्रीकृष्ण की मनोहर झांकियां हैं. इस मंदिर में राम-सीता का खूबसूरत फूल बंगला भी है.

वैलेंटाइन डे

यहां वैलेंटाइन डे पर काफी भीड़ होती है. शाम के समय यहां की छटा देखने लायक होती है.

VIEW ALL

Read Next Story