टिकट लेकर ही होती है इस गांव में एंट्री, इसके आगे पहाड़ों की खूबसूरती फेल

Preeti Chauhan
Nov 28, 2024

घूमना फिरना

आप जब भी मॉल या किसी खास जगह पर जाते हैं या हिल स्टेशन का रूख करते हैं तो आपको कहीं-कहीं टिकट लेने पड़ती है. बड़े-बडे़ मॉल या हिल स्टेशन पर टिकट के बारे में तो सबका पता ही है.

क्या आप जानते हैं

क्या आपने कभी सुना है कि किसी गांव में घूमने के लिए टिकट लेना पड़ता हो. जी हां हम सही कह रहे हैं यूपी के एक गांव में घूमने के लिए टिकट लगता है.

धुरंधर भी नहीं जानते नाम

जीके का धुरंधर बताने वाले भी इस गांव का नाम नहीं जानते हैं. अगर आप भी नहीं जानते हैं कि किस गांव में जाने के लिए टिकट की जरूरत पड़ती है तो यहां जान लीजिए।

कहां है ये गांव

जानना चाहते हैं कि ये गांव कहां का है. ये गांव यूपी के गाजीपुर में है. इस गांव का नाम खुरपी नेचर विलेज है. यहां जाने के लिए आपको 20 रुपये का टिकट खऱीदना पड़ता है.

मॉडल गांव

गांव के बाहर गेट लगा है, जहां सुरक्षाकर्मी भी हर समय तैनात रहते हैं. यह एक ऐसा मॉडल गांव है, जो बताता है कि हमारे गांव कैसे स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

प्राकृतिक सुंदरता

इस गांव की प्राकृतिक सुंदरता आपका मनमोह लेगी. यहां आप घुड़सवारी और बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. ये गांव आपको प्रकृति के करीब ले जाएगा. इस गांव में चिड़ियाघर, किताबों का बगीचा है. ये बहुत ही सुंदर गांव है.

खास मैसेज के साथ दीवारों पर पेंटिंग

इस गांव में आपको हर तरफ एक खास मैसेज के साथ दीवारों पर पेंटिंग नजर आएगी. इस गांव में आपको ओपन जिम की सुविधा मिल जाएगी.इस गांव की कुल्हड़ वाली चाय काफी मशहूर है.

प्रभु की रसोई

यहां पर एक रसोई है, जिसे प्रभु की रसोई कहा जाता है. यहां रोज 100 से 150 लोगों का खाना बनता है. ये खाना गरीबों के लिए होता है.

पशु पालन

इस गांव में बकरी, गाय, मछली पालन, खऱगोश, बत्तख और तीतर हैं. यहां पर आप शुतुरमुर्ग को भी देख सकते हैं.

गाजीपुर से कितनी दूर

खुरपी नेचर विलेज गाजीपुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story