सहारनपुर से बस 6 घंटे दूर ये हिल स्टेशन, एडवेंचर के दीवानों का परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस

Pradeep Kumar Raghav
Nov 28, 2024

नैनीताल का पंगोट गांव

इस वीकेंड अगर आप बर्फीली चोटियों, कैंपिंग, ट्रैकिंग और पक्षी अभयारण्य आदि का आनंद लेना चाहते हैं नैनीताल का पंगोट गांव शानदार च्वाइस है.

प्रकृति का फुल पैकेज पंगोट

भीड़भाड़ से दूर जंगल, पहाड़, वनस्पति, कई तरह के पक्षी, ट्रैकिंग और नेचर वॉक के लिए पंगोट गांव एक कंपलिट पैकेज है.

पक्षी अभयारण्य

पंगोट और किलबरी पक्षी अभयारण्य में कई तरह के पक्षी देखने को मिलते हैं. यहां हिमालयन ग्रिफ़ॉन और कोक्लास तीतर जैसे दुर्लभ पक्षी भी देखे जा सकते हैं.

गुआओ हिल्स

यहां से पंगोट गांव के आकर्षक दृश्य दिखाई देते हैं. अगर आप यहां ट्रैकिंग करते हुए आते हैं तो आपको चारों तरफ ओक, बांस और देवदार के सुंदर पेड़ मिलते हैं.

नैना पीक

यह जगह दुनियाभर के ट्रैकर्स के लिए एक सर्वश्रेष्ठ चुनौती प्रदान करता है. यहां से नंदा देवी का मोहक नजारा दिखाई देता है.

किलबरी पक्षी अभयारण्य

यहां हिमालयन ग्रिफ़ॉन और कोक्लास तीतर जैसे दुर्लभ पक्षी देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही यह जगह परिवार संग सुकून से पिकनिक मनाने के लिए बहुत अच्छी है.

पंगोट में कैंपिंग

कैंपिंग के लिए पंगोट में कई ऐसी जगह हैं जहां प्रकृति के बीच कैंप लगाकर उसकी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. साथ ही सुबह की नेचर वॉक तो मजा ही अलग है.

कैसे पहुंचे पंगोट

नैनीताल के लिये सभी बड़े शहरों टैक्सी सेवा उपलब्ध है. काठगोदाम यहां कि सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है. नैनीताल पहुंचने के बाद पंगोट केवल 13 किमी दूर है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story