इस वीकेंड अगर आप बर्फीली चोटियों, कैंपिंग, ट्रैकिंग और पक्षी अभयारण्य आदि का आनंद लेना चाहते हैं नैनीताल का पंगोट गांव शानदार च्वाइस है.
भीड़भाड़ से दूर जंगल, पहाड़, वनस्पति, कई तरह के पक्षी, ट्रैकिंग और नेचर वॉक के लिए पंगोट गांव एक कंपलिट पैकेज है.
पंगोट और किलबरी पक्षी अभयारण्य में कई तरह के पक्षी देखने को मिलते हैं. यहां हिमालयन ग्रिफ़ॉन और कोक्लास तीतर जैसे दुर्लभ पक्षी भी देखे जा सकते हैं.
यहां से पंगोट गांव के आकर्षक दृश्य दिखाई देते हैं. अगर आप यहां ट्रैकिंग करते हुए आते हैं तो आपको चारों तरफ ओक, बांस और देवदार के सुंदर पेड़ मिलते हैं.
यह जगह दुनियाभर के ट्रैकर्स के लिए एक सर्वश्रेष्ठ चुनौती प्रदान करता है. यहां से नंदा देवी का मोहक नजारा दिखाई देता है.
यहां हिमालयन ग्रिफ़ॉन और कोक्लास तीतर जैसे दुर्लभ पक्षी देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही यह जगह परिवार संग सुकून से पिकनिक मनाने के लिए बहुत अच्छी है.
कैंपिंग के लिए पंगोट में कई ऐसी जगह हैं जहां प्रकृति के बीच कैंप लगाकर उसकी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. साथ ही सुबह की नेचर वॉक तो मजा ही अलग है.
नैनीताल के लिये सभी बड़े शहरों टैक्सी सेवा उपलब्ध है. काठगोदाम यहां कि सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है. नैनीताल पहुंचने के बाद पंगोट केवल 13 किमी दूर है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.